विश्वकप में हैट्रिक ले चुके साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत हैरान

Published on: Mar 15, 2019 2:29 pm IST|Updated on: Mar 15, 2019 2:36 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. डुमिनी 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे. हालांकि, वह टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस अहम फैसले के बाद डुमिनी ने बड़ा बयान दिया है.

जेपी डुमिनी का बयान

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में मुझे अपने करियर का फिर से आकलन करने और भविष्य में हासिल करने के लिए कुछ लक्ष्यों को पूरा करने का मौका मिला। मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा लेकिन मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं जो कि मेरी प्राथमिकता है।”

शानदार ऑलराउंडर हैं डुमिनी

आपको बता दें, जेपी डुमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए 193 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान लगभग 37 की औसत से उन्होंने 5047 रन बनाए हैं. साथ ही डुमिनी ने 68 विकेट अपने नाम किये हैं.

यहीं नहीं, साल 2015 क्रिकेट विश्व कप में जेपी डुमिनी ने हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा भी किया था. 2019 क्रिकेट विश्व कप डुमिनी का तीसरा विश्वकप होगा. इससे पहले वह साल 2011 और 2015 में साउथ अफ्रीकी टीम के हिस्सा रहे थे.

डुमिनी ने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे वो खेल खेलने का मौका मिला जिससे मुझे प्यार है। अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, फैंस, दोस्तों और परिवार से मिलने वाले समर्थन का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।”

2017 में लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

बता दें, साल 2017 में जेपी डुमिनी ने 46 टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. डुमिनी का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 150 रनों का है, जो उन्होंने साल 2013 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था. जबकि वनडे में डुमिनी की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 16 रन देकर चार विकेट का रहा है.

वैसे, जेपी डुमिनी इमरान ताहिर के बाद साउथ अफ्रीका के ऐसे दूसरे खिलाडी हैं, जो विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. खराब फॉर्म और चोट से जूझ रहे हाशिम अमला भी विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते हैं.

Previous Article
Next Article