IPL 2019 : KKR vs SRH के मैच से पहले देख लें ये दिलचस्प आंकड़ें, Dream 11 Team चुनने में होगी आसानी

Published on: Mar 24, 2019 12:35 pm IST|Updated on: Mar 24, 2019 12:35 pm IST

आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में SRH का सामना KKR से होने वाला है. ये मैच कोलकाता की टीम अपने होमग्राउंड यानी ईडन गार्डेन के मैदान पर खेलने वाली है. लिहाजा, टीम हर हाल में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी.

SRH vs KKR में होगा जोरदार टक्कर 

दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पिछले सीजन प्लेऑफ तक सफर तय किया था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

खैर, चूँकि ये मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डेन में होने जा रहा है. इसलिए, हम आप लोगों के लिए कुछ दिलचस्प आंकड़ें लेकर आए हैं, जिससे कि आपको SRH vs KKR की Dream 11 Team चुनने में आसानी हो.

SRH vs KKR- Head To Head at Eden garden

ईडन गार्डेन में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान कोलकाता ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबलों में हैदराबाद ने बाजी मारी है.’

Credit : BCCI

 

दिलचस्प आंकड़ें :

1) साल 2013 के आईपीएल में केकेआर ने सनराइजर्स के खिलाफ चार विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. जो दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर उच्च स्कोर है. वहीं, हैदराबाद ने साल 2015 में केकेआर के खिलाफ 132 रन बनाए थे. जोकि दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर है.

2) युसूफ पठान ने ईडन गार्डेन पर सबसे ज्यादा 198 रन बनाए हैं. ये दोनों टीमों के बीच किसी भी खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है. युसूफ ने 178 रन केकेआर के लिए खेलते हुए बनाया था. तो 20 रन हैदराबाद के लिए.

Credit : BCCI

3) इसके अलावा युसूफ पठान ने सबसे ज्यादा दो बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, 72 रन पठान ने साल 2014 के आईपीएल सीजन में इसी मैदान पर बनाए थे. ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

 

IPL 2019: Sunrisers Hyderabad के तीन ऐसे खिलाड़ी जो टीम को दिलाएंगे 12वें सीजन का ख़िताब

 

4) केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में अब तक छह हाफ सेंचुरी ईडन गार्डेन में लगे हैं. दो अर्धशतक तो अकेले युसूफ पठान ने लगाए हैं.

5) युसूफ पठान ने सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाए हैं. तो धवन के नाम सबसे ज्यादा 21 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वैसे, ईडन गार्डन में दोनों टीमों के बीच सात मुकाबलों में कुल 76 छक्के लगे हैं.

(Photo: IANS)

6) भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 10 विकेट अपने नाम इस मैदान पर किये हैं. जबकि कर्ण शर्मा ने 38 रन देकर चार विकेट हासिल किये थे. ये किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article