Published on: Apr 15, 2019 11:26 pm IST|Updated on: Apr 15, 2019 4:34 pm IST
IPL के 32वें मुकाबले में Kings Xi Punjab की टीम का सामना Rajasthan Royal से होगा। Rajasthan ने जहां अपने आखिरी मैच में Mumbai Indians की टीम को 4 विकेट से मात दी थी। वही, Kings Xi Punjab को अपने पिछले मैच में Royal Challengers Bangalore के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर खेल रही Punjab की टीम इस मैच में जीत के लिए पूरा दमखम लगाएगी। जबकि Rajasthan की टीम अपने विजय अभियान को जारी रखने का प्रयास करेंगी।
Rajasthan Royals की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। खासतौर पर टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Jos Buttler ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके चलते टीम ने 188 जैसे बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था।
हालांकि टीम की गेंदबाजी इस सीजन टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा है। Jofra Archer को छोड़ दे तो टीम के अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके है। Shreyas Gopal ने जरुर स्पिन विभाग को बखूबी संभाला है।
पिछले दो मैचों में लगातार हार से Kings Xi Punjab की गाड़ी जीत की पटरी से उतरी है। ऐसे में अपने होम ग्राउंड में जीत की लय को वापिस प्राप्त करना चाहेंगी। टीम को अपने आखिरी मैच में Royal Challengers Bangalore के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो KL Rahul और Chris Gayle इस सीजन बेहद दमदार फॉर्म में नजर आए है। Gayle ने पिछले मैच में 99 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन इन दोनों बल्लबाजों को छोड़े दे तो अन्य टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके है।
Venue – IS Bindra Stadium, Mohali, Chandigarh
Date&Time – 16th April, 8:00 PM
IS Bindra Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आयी है। इस मैदान पर गेंद बल्ले पर काफी तेजी से आती है, हालांकि मोहाली के इस मैदान की बाउंड्री जरुर बड़ी है। औसतन स्कोर इस पिच पर 160-170 का रहा है।
दोनों ही टीमें अबतक 18 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। जिसमे 10 बार जीत Rajasthan Royals के हाथों लगी है। जबकि 8 बार Kings Xi Punjab को जीत मिली है। यानि मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
Sam Curran की जगह Moises Henriques को इस मैच में Kings XI की टीम मौका दे सकती है।
Ben Stokes इस मैच में टीम में वापसी कर सकते है।
Andrew Tye पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थें। ऐसे में उनकी जगह Mujeeb ur Rahman या Hardus Viljoen को मौका मिल सकता है।
Kings Xi Punjab Playing 11
विकेटकीपर : Kl Rahul
बल्लेबाज : Mayank Agarwal, Chris Gayle, S Khan, D Miller, Mandeep Singh
ऑलराउंडर : R Ashwin, (Doubt : Moises Henriques, Sam Curran)
गेंदबाज : , M Shami, ,M Ashwin (Doubt : Mujeeb ur Rahman, Hardus Viljoen)
Rajasthan Royals Playing 11
विकेटकीपर: Jos Buttler
बल्लेबाज: A Rahane, Steve Smith, Rahul Tripathi, Sanju Samson
ऑलराउंडर: Ben Stokes, K Gowtham
गेंदबाज: J Archer, D Kulkarni, , Shreyas Gopal, Jaydev Unadkat
Kings XI Punjab Squad – Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar
Rajasthan Royals Squad – Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Jos Buttler, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Ben Stokes, Sanju Samson, Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Jofra Archer, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर KL Rahul सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Rahul इस सीजन अबतक 8 मैचों में कुल 335 रन बना चुके है। वो इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। जबकि Jos Buttler ने 7 मैचों में 288 रन बनाए है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle, A Rahane, Steve Smith, Sanju Samson, Mayank Aggarwal सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Chris Gayle ने पिछले मैच में शानदार 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वो इस सीजन में अबतक 8 मैचों में 322 रन बना चुके है। Rahane ने पिछले मैच में 21 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर M Ashwin, ही सही विकल्प के तौर पर नजर आते है। Ashwin 8 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम कर चुके है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mohammad Shami, Shreyas Gopal, Jofra Archer, सबसे अच्छे विकल्प नजर आते है। Shami इस सीजन अबतक 10 विकेट अपने नाम कर चुके है। जबकि Gopal ने मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए है। वो गेंद से काफी किफायती भी रहे है।