भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, मिशेल और ब्लेयर को मिला मौका

Published on: Jan 30, 2019 1:35 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 2:21 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार कीवी टीम ने बैटिंग ऑलराउंडर डेरेल मिशेल को और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को टीम में शामिल किया है। ये इन दोनों के लिए पहला मौका है।

मिशेल-ब्लेयर को मिला मौका

न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गैविन लारसन ने कहा कि डैरिल और ब्लेयर ने घरेलू किकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डैरिल ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया है और ब्लैर के पास भी तेजी है।

जहां एक तरफ मिशेल को तीनों टी-20 के लिए तो टिकनेर को सिर्फ तीसरे मैच के लिए टीम में चुना गया है। टिकनेर तीसरे टी-20 में लॉकी फर्गुसन की जगह लेंगे। वहीं इस टीम कप्तान केन विलियम्सन की भी वापसी हो गई है। वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को सीरीज में आराम दिया गया है।

विलियमसन की भी वापसी

श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होने वाले खिलाड़ी जिमी नीशम के स्थान पर डग ब्रेसवेल को टीम में चुना गया है। वहीं विलियमसन की भी वापसी से टी-20 में टीम को मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच में पहला टी-20 मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन में, दूसरा टी-20 मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में और तीसरा टी-20 मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाना है।

getty images

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन (शुरुआती दो मैच), मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कगेलेन, डेरेल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनेर (तीसरे मैच के लिए)।

Previous Article
Next Article