NZ vs BAN 2ND TEST:- न्यूजीलैंड को लगा झटका चोटिल कप्तान केन विलियम्सन को जाना पड़ा अस्पताल

Published on: Mar 11, 2019 8:31 pm IST|Updated on: Mar 11, 2019 8:31 pm IST

credit-ICC

बांग्लादेश को अपने घर में वनडे सीरीज़ हराने के बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच भी अपने नाम कर चुकी है. इसी बीच Wellington में खेलें जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. उनकी टीम के कप्तान केन विलियम्सन अब चोटिल हो गये है.

दरअसल बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. केन को बाएं कंधे के स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. हालाँकि बाद में टीम की तरफ से जानकारी दी गई कि यह सिर्फ एहतियात के तौर पर किया गया है.

रविवार को हुए थे केन चोटिल

credit-ICC
credit-ICC

विलियमसन को रविवार फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद उनको दो बार मेडिकल स्टाफ के सहायता की जरूरत पड़ी थी. तकलीफ के बाद भी विलियमसन ने आउट होने से पहले 105 गेंद का सामना करते हुए 74 रन की पारी खेली थी.

मैच में बंगलदेश की की पहली पारी 211 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बांग्लादेश के सामने 432 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना कर पारी  घोषित कर दी थी. जिसमें टीम के खतरनाक बल्लेबाज़ रोस टेलर ने दोहरा जड़ा. जबकि हेनरी निकोल्स ने 107 रन बनाये थे. वही, मैच के दो दिन बारिश की वजह से धुल गये.

साउथी ने की कप्तानी

credit-GETTYIMAGE
credit-GETTYIMAGE

ऐसे में मैच के चौथे दिन विलियम्सन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आये और उनकी जगह कप्तानी अनुभवी गेंदबाज़ टीम साउथी ने संभाली. बांग्लादेश की पहली पारी में साउथी को सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ था. जबकि दूसरी पारी में भी अभी तक उन्हें विकेट नहीं मिला है.

बता दें की सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 715 रन बनाये थे. जिसमें कप्तान केन ने दोहरा जड़ा था. इस मैच को न्यूजीलैंड ने पारी और 52 रन के भारी अन्तर से जीता था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article