IPL 2019: तो क्या फिक्स था दिल्ली और केकेआर का मुकाबला, जाने क्या है पूरा मामला

Published on: Apr 1, 2019 12:16 pm IST|Updated on: Apr 1, 2019 12:16 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

आईपीएल के 10वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केकेआर को सुपर ओवर में तीन रन से मात दी थी। कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी के चलते के लिए दिल्ली ने यह मैच अपने नाम किया था।

लेकिन इस मैच को लेकर अब एक बहुत बड़ी बात सामने आ रही है। दिल्ली और केकेआर के इस मैच पर फिक्स बताया जा रहा है। और इस फिक्सिंग मे ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है।

 

पंत की बात स्टंप माइक में हुई कैद

दिल्ली और केकेआर के बीच खेला गया आईपीएल का 10वां मैच बेहद रोमांचक रहा था। सुपर ओवर में कागिडो रबाडा की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली की टीम महज 11 रनों का बचाव करने में कामायाब रही थी। लेकिन इस मैच पर अब फिक्सिंग का साया नजर आ रहा है।

दरअसल ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ऋषभ पंत को कहते हुआ सुना गया है ये तो वैसे भी चौका है, पंत ने यह बात केकेआर की पारी के चौथे ओवर में कही थी, जिसके बाद अगली ही गेंद पर चौका लगता है। चौका लगाने वाले बल्लेबाज रोबिन उथप्पा थें। जिसके बाद पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, और इस मैच को फिक्स होने की बात कही जा रही है।

 

ललित मोदी ने जताया फिक्सिंग का अंदेशा

आईपीएल के पूर्व प्रमुख रहे ललित मोदी ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पंत का ये वीडियो ट्वीट कर फिक्सिंग का अंदेशा जताया है।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा क्या ये मजाक है मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता,इतने बड़े लेवल पर मैच फिक्सिंग बीसीसीआई की नींद कब खुलेंगी।

 

यह भी पढ़े –  RR vs CSK : मैच के दौरान चेन्नई को चीयर करते दिखी ये खूबसूरत लड़की, हकीकत जानकर दंग रह जाएंगे आप

 

बीसीसीआई ने किया खारिज

हालांकि इस पूरे मामले को बीसीसीआई ने खारिज किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा की पंत के इस वाक्य से पहले की बात किसी ने नहीं सुनी, वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड में फील्डर बढाने की बात कह रहे थे। ताकि चौके को बचाया जा सके।

Previous Article
Next Article