शमी ने रच दिया इतिहास, इस मामले में जहीर खान और पठान को छोड़ा पीछे

Published on: Jan 23, 2019 10:22 am IST|Updated on: Jan 23, 2019 11:29 am IST

ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर गई टीम इंडिया का एक बार फिर से ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी है। नेपियर में भारत और मेजबान के बीच में पहला पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी टीम के अंदर बुमराह नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शमी ने न्यूजीलैंड को जैसे ही पहले 2 झटके दिए तो उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया, वो वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है। 28 साल के शमी ने मैच में भारत को पहली सफलता दिलाई और पारी के दूसरे ही ओवर में मार्टिन गप्टिल को पविलियन भेज दिया।

India TV

पठान और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 5 मैचों की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका पहला मैच आज खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शमी अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 56वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने इरफान पठान का रेकॉर्ड तोड़ा है। पठान ने 59 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने 65 मैचों में, अजित अगरकर ने 67 मैचों में और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में वनडे करियर के 100 विकेट पूरे किए थे।

वहीं गप्टिल के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज मुनरो को भी शमी ने ही बोल्ड किया और इसके अलावा सेंटनर का विकेट भी शमी की गेंद पर ही निकला।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article