Published on: Mar 1, 2019 1:46 am IST|Updated on: Mar 1, 2019 4:01 pm IST
भारतीय घरेलू सर्किट में रणजी ट्राफी के बाद Syed Mushtaq Ali T-20 ट्राफी खेली जा रही है. जिसके सांतवें और अंतिम राउंड में Uttar Pradesh( UP ) और Baroda के बीच 2 फरवरी को मैच खेला जायेगा. उत्तर प्रदेश की तरफ से सुरेश रैना तो बड़ौदा की तरफ से युसूफ पठान बड़ें नाम के रूप में शामिल है.
हालाँकि Group E की बात करें तो Uttar Pradesh ने अपने 6 मैचों में 5 जीत हासिल करके, अंक तालिका में टॉप पर कब्ज़ा कर रखा है. जबकि बड़ौदा 6 में 3 जीत के साथ 5वें पायदान पर है. इससे साफ़ जाहिर है की मैच में पलड़ा UP Team का भारी है.
मगर हम आपको 3 ऐसे विनर खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे. जो आपकी Dream 11 टीम का हिस्सा बनकर कभी भी मैच की बाज़ी पलट सकते है. जिससे आपके Fantasy अंक में इज़ाफा होगा.
UP Team के Opner बल्लेबाज़ समर्थ सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे है. अभी तक खेले गये 6 टी-20 मैचों में तीन बार वो अर्धशतक जड़ चुकें है. जिसमें महाराष्ट्र के खिलाफ 93 रनों की पारी शामिल है.
इतना ही नहीं पिछले दो मैचों में उन्होंने लगातार 70 और 75 रनों की पारी खेली. जिससे साफ़ जाहिर होता है की बड़ौदा के खिलाफ अकेले मैच पलटने में ये बल्लेबाज़ कितना समर्थ है.
बड़ौदा की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज़ केदार देवधर टीम का बेडा पार लगाने की कोशिश में जुटें हुए है. पिछले मैच में 38 तो Second Last मैच में केदार ने 51 रनों की शानदार पारी खेल जीत की नींव तैयार की थी. ऐसे में एक बार फिर केदार उत्तर प्रदेश के खिलाफ बड़ा स्कोर करना चाहेंगे.
रिंकू सिंह को Uttar Pradesh का स्टार बल्लेबाज़ माना जाता है. जब-जब टीम मुसीबत में होती है. रिंकू UP की नैया को पार लगाने में कोई कोताही नहीं छोड़ते है. यही कारण है की रिंकू अपनी पिछली 6 पारियों में 3 बार नाबाद रहे तो 2 बार अर्धशतक जड़ चुके हैं.
पिछले मैच में रिंकू ने 38 तो उससे पहले सर्विसेस के खिलाफ 56 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली थी. इसलिए आप भी रिंकू को आपकी Dream 11 Team का स्टार बनाना चाहेंगे.