Published on: May 31, 2019 12:30 pm IST|Updated on: May 31, 2019 12:30 pm IST
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्व कप के 12वें संस्करण का आगाज हो चुका है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मैच में हरा कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है।
वही, भारतीय टीम भी अपने पहले मैच को लेकर जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने क्षेत्ररक्षण में खिलाड़ियों से सटीक थ्रो के लिए अलग तरीके की ही तैयारी करवा रहे है।
भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से 5 जून को भिडेगी। जिसको लेकर टीम नैट्स में जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन टीम की फील्डिंग को मजबूत बनाने के लिए फील्डिंग कोच आर श्रीधर टीम को अचूक थ्रो की तैयारी करवा रहे है।
What's happening in @coach_rsridhar's new fielding drill? Find out here ?? #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/y3Ffc60PVW— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
What's happening in @coach_rsridhar's new fielding drill? Find out here ?? #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/y3Ffc60PVW
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
दरअसल कोच श्रीधर ने राउंड द क्लॉक क्षेत्ररक्षण ड्रिल तैयार किया है। जिसके तहत हर फील्डर 6 अलग-अलग पोजिशन से नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद विकेट पर मारता है। हर खिलाड़ी को 20 दफा स्टंप्स को हिट करना होता है।
यह भी पढ़े – इस भारतीय तेज गेंदबाज की तरह बनना चाहते है जोफ्रा आर्चर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कोच आर श्रीधर ने बताया की हमने दिलचस्प तरीके के फील्डिंग सत्र में भाग लिया, इस सत्र का लक्ष्य गेंद को विकटों पर सीधा हिट करना था। हमने कोशिश की हर खिलाड़ी नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद को हिट कर सके। हमने राउंड द क्लॉक ड्रिल की शुरुआत की है, जिसके तहत हर खिलाड़ी को 6 अलग-अलग फील्डिंग पोजिशन से गेंद को विकेट पर मारने का प्रयास करेगा।
आपको बता दे की रविंद्र जडेजा को छोड़कर भारतीय टीम के अन्य फील्डर का थ्रू उतना सटीक रहता नहीं है। कप्तान विराट कोहली फील्ड में जरुर काफी चुस्त रहते हो लेकिन थ्रो के मामले में वो भी उतने कारगर नहीं रहते है।
A little warm-up before hitting the nets for #TeamIndia Skipper @imVkohli.#CWC19 pic.twitter.com/OlwbKq0czD— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
A little warm-up before hitting the nets for #TeamIndia Skipper @imVkohli.#CWC19 pic.twitter.com/OlwbKq0czD
अपनी बल्लेबाजी से बडे-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूटा देने वाले विराट कोहली पैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते दिखाई दिए। हालांकि उनको खेलने में बल्लेबाजों की किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
देखें वर्ल्ड कप पर हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=3PLlv99BEeM&t=81s