IPL 2019:- RCB के तीन ऐसे ‘ब्रह्मास्त्र’ जो 12वें सीजन में रच सकते है इतिहास

Published on: Mar 16, 2019 2:25 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 2:37 pm IST

credit-BCCI

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 12 वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसके रंग में डेढ़ महीने तक सभी देशवासी भूल भी जायेंगे कि इसके ठीक बाद क्रिकेट संग्राम वर्ल्डकप 2019 भी खेला जाना है.

हालाँकि इसी बीच लीग की शुरुआत का शंखनाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाई वोल्टेज मुकाबलें से होगा. जिसमें एक तरफ धोनी का शांत स्वभाव तो दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली का मैदान में Aggression देखने लायक होगा.

आरसीबी के तीन ब्रह्मास्त्र 

ऐसे में बता दें कि आरसीबी पिछले 12 सीजन में एक बार भी ख़िताब पर कब्ज़ा नहीं कर पाई है. लेकिन कप्तान विराट कोहली की तरकश में इस बार कुछ ऐसे तीर है जो पूरे सीजन में ब्रहमास्त्र की तरह काम करके आरसीबी को ख़िताब जीता सकते है.

credit-BCCI
credit-BCCI

आइये बताते है इस बार आरसीबी के उन तीन खिलाड़ियों के बारें में जो कप्तान विराट कोहली की छाया में सूरमा बनकर अपनी टीम को ख़िताब जीतायेंगे:-

1.) एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पिछले कई सालों से आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. डीविलियर्स ने इस दौरान अपनी जादूई बल्लेबाजी से सभी भारतीय फैन्स का दिल जीत रखा है.

credit-BCCI
credit-BCCI

ऐसे में भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से एबी डीविलियर्स ने रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन वो अब भी उसी लय में नजर आते हैं जैसा कि उन्हें जाना जाता है. एबी हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में शतक लगा चुके हैं ऐसे में एबी आरसीबी के लिए इस सीजन में प्रभावशाली हो सकते हैं. हम उम्मीद करतें है की इस बार डीविलियर्स सिर्फ फैन्स का दिल ही नहीं बल्कि टीम के लिए कप भी जीतें.

2.) शिमरोन हेटमायर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के उभरते स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने बहुत ही कम समय में अपनी धाक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में जमाई है. हेटमायर ने पिछले साल भारतीय दौरें में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. जिसमें पांच मैचों की सीरीज़ में  हेटमायर ने एक शतक 106 रन और 94 रनों की उम्दा पारी खेली थी.

credit-BCCI
credit-BCCI

इतना ही नहीं इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी हेटमायर ने 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जो वर्तमान में उनके बेहतरीन फॉर्म में होने का सबूत देती है.  इस तरह हेटमायर जैसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली को आईपीएल-12 का खिताब जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

3.) मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के इस हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भला कौन भूल सकता है. मार्कस इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गये है. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गयी सीरीज़ में भी मार्कस ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.

credit-CRICKETAUSTRALIA
credit-CRICKETAUSTRALIA

इस तरह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पांचवे मैच में विराट कोहली का विकेट लेने वाले मार्कस, अब अपने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ ही खेलकर टीम को खिताब जीताने में कमर कस मेहनत झोंक देंगे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article