उमेश यादव ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, झटके एक मैच में 12 विकेट

Published on: Jan 25, 2019 4:27 pm IST|Updated on: Jan 25, 2019 5:04 pm IST

रणजी ट्रॉपी के सेमीफाइनल मुकाबले में केरल को पारी और 11 रनों से हराकर विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंच गई है। कृष्णागिरी स्टेडियम में खेले इस मैच में मिली जीत से विदर्भ ने अपने पिछले खिताब को बचाए रखने की उम्मीद को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है।

विदर्भ की इस जीत के पीछे उमेश यादव की गेंदबाजी का बहुत अहम रोल रहा है। उन्होंने केरल की दोनों पारियों में कुल 12 बल्लेबाजों को आउट किया। पहले टॉस जीतकर विदर्भ ने केरल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

espn crincinfo

उमेश यादव ने पहली पारी में लिए 7 विकेट (7/48)

उमेश ने शानदार गेंदबाजी की और जिसकी बदौलत विदर्भ ने केरल की पहली पारी को 106 रनों पर ही खत्म कर दिया। केरल की तरफ से विष्णु विनोद ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए। वहीं इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता।

इस पारी में विदर्भ के लिए उमेश यादव ने 48 रन देकर 7 विकेट लिए, उमेश के अलावा, रजनीश गुरबानी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने बाकी के तीन विकेट लिए। विदर्भ ने इसके बाद, कप्तान फैज फजल की अर्धशतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 208 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

india today

उमेश यादव ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट

जहां केरल के लिए संदीप वॉरियर ने विदर्भ के पांच विकेट लिए, तो वहीं बासिल थम्पी को तीन विकेट मिलीं। दोबारा गेंदबाजी करने उतरी विदर्भ ने एक बार फिर से उमेश यादव की गेंदबाजी का सकारात्मक परिणाम हासिल करते हुए केरल की दूसरी पारी को 91 रनों पर ही समेट दिया।

इस पारी में उमेश ने 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं इस पारी में यश ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही विदर्भ ने पारी और 11 रनों के साथ जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह से उमेश यादव ने इस पूरे मैच में 79 रन देकर कुल 12 विकेट लिए।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article