IPL 2019, RCB vs KKR : पिच और प्रदर्शन के अनुसार Dream 11 Team में इन 3 खिलाड़ियों को बना सकते हैं कप्तान

Published on: Apr 5, 2019 1:39 pm IST|Updated on: Apr 5, 2019 1:41 pm IST

IPL में आज RCB vs KKR का मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली के लिए ये मैच किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाला है. या यूँ समझ लीजिये कि कोहली की टीम ये मैच अगर हारती है, तो टीम को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बचे 9 मैच भी जीतने होंगे.

RCB vs KKR में होगी भिड़ंत 

दूसरी KKR को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था. लगातार दो मैच जीतने के बाद केकेआर की ये पहली हार थी. लिहाजा, टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

खैर, आपको हम बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आप RCB vs KKR की Dream 11 Team में कप्तान बना सकते हैं.

 

1 ) विराट कोहली/ एबी डीविलियर्स : 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दो बड़े धुरंधर हैं. ये टीम को मजबूती और कमजोरी भी है. अब तक एबी और कोहली टीम की कमजोरी ही बने हुए हैं, क्योंकि इन दोनों का बल्ला चला नहीं है.

Credit : IPLT20.com

चार मैचों में लगातार हार मिलने के बाद डीविलियर्स और कोहली किसी घायल शेर की तरह है. और आपको पता है कि घायल शेर से ज्यादा खतरनाक कोई नहीं होता. कहीं आज के मैच में ये दोनों केकेआर की हवा न निकाल दें.

Pic Credit@Espncricinfo

पिछली बार जब मुम्बई इंडियंस के खिलाफ इस मैदान पर मैच हुआ था, तो एबी ने 41 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी. तो वहीं, कोहली ने 46 रन बनाए थे. घरेलू मैदान पर भी एडवांटेज है इन दोनों के पास. लिहाजा, इन दोनों में से किसी एक को कप्तान बना ही सकते हैं.

 

RCB vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

2) रोबिन उथप्पा :

KKR के उपकप्तान रोबिन उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. और अपनी टीम के बेस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं.

Credit : IPLT20.com

आंकड़ों पर नजर डालें तो रोबिन उथप्पा ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 22 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 31 की औसत से 557 रन बनाए हैं. पांच अर्धशतक भी उथप्पा इस मैदान पर लगा चुके हैं.

एक बात और, Dream 11 टीम में उथप्पा के क्रेडिट पॉइंट्स 9 है. लिहाजा, 77% लोगों ने उथप्पा को अपनी टीम में रखा है. आप भी रख लें.

3) आंद्रे रसेल :

इस आईपीएल सीजन रसेल गेंदबाजों के लिए कब्र खोद रहे हैं. कोलकाता के इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों के अंदर खौफ ला दिया है. जिस तरह से आंद्रे रसेल ने पहले मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों की पिटाई की.

Pic Credit@IPL Twitter

इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज, फिर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की रसेल ने जमकर धुलाई की. तीन मैचों में ही 15 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा 80 की औसत से आंद्रे रसेल ने 159 रन बनाए हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article