ऑस्ट्रेलिया की लगातार हार देख शेन वार्न ने इन दो विश्व विजेताओं को किया याद

Published on: Mar 6, 2019 7:36 pm IST|Updated on: Mar 6, 2019 7:38 pm IST

credit-news crop australia

क्रिकेट विश्वकप 2019 शुरू होने में बस दो महीने का समय बचा है. जिसको लेकर सभी टीमें जी तोड़ मेहनत करने में जुटी हुई है. मगर गतचैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया जीत की पटरी पर वापस नहीं आ पा रही है. पहले अपने घर में भारत के खिलाफ सीरीज़ गंवाने के बाद अब भारतीय सरजमीं पर भी लगभग सीरीज़ हार के चक्रव्यूह में फंस चुकी है.

वार्न को आई स्मिथ और वार्नर की याद

ऐसे में लगातार ऑस्ट्रेलिया की हार को देखकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न को दो मैच जीताऊ खिलाड़ियों की याद आ गयी है. जो विश्वकप 2019 की टीम में वापसी करके मैदान में धमाल मचा सकते है.

credit-cricket australia
credit-cricket australia

दरअसल बॉल टेम्परिंग के कारण स्मिथ और वार्नर पर राज्य और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर लगा एक साल का बैन लगा था. जो इस महीने समाप्त हो रहा है. इस तरह 30 मई से इंग्लैंड शुरू होने वाले विश्वकप के लिए दोनों खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की हाल में कोहनी की सर्जरी हुई और अब यह देखना होगा कि वे वापसी करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि इंग्लैंड में उनके लिए चीजें आसान नहीं होने वालीं. मगर वार्न ने अपने अनुभव को साझा करते हुए दोनों खिलाड़ी से शानदार वापसी की उम्मीद जगाई.

वार्न पर भी लगा चुका है बैन

वॉर्न को भी 2003 में प्रतिबंधित दवाओं के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर निलंबित किया था. कई लोगों ने कहा कि वह फिर वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन वॉर्न ने जोरदार वापसी की और कई साल तक शीर्ष स्तर पर खेले.

ब्रेक से बढती है भूख

Pic Credit@ espncricinfo

वॉर्न ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘कई बार जब आपको ब्रेक के लिए बाध्य किया जाता है- जैसा मेरे साथ हुआ, मुझे 12 महीने बाहर रहना पड़ा- इसका मतलब होता है कि आप तरोताजा हो जाते हो.’

उन्होंने कहा, ‘आपका दिमाग तरोताजा हो जाता है, आपकी भूख बढ़ जाती है और आप महसूस करते हो कि क्रिकेट आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है.’

इस तरह वार्न ने अपने अनुभव से कहा, ‘यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीत सकता है. वे सीधे वापसी करेंगे, वे भूखे होंगे. वह शुरुआती कुछ मैचों में नर्वस होंगे लेकिन यह उनके लिए अच्छा होगा.’

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article