IPL 2019, RCB vs KKR : कोहली-कार्तिक होंगे आमने-सामने, टक्कर के मुकाबले में इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

Published on: Apr 4, 2019 4:00 pm IST|Updated on: Apr 4, 2019 4:03 pm IST

RCB vs KKR

शुक्रवार को IPL 2019 के 18वें मैच में RCB vs KKR के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच विराट कोहली की टीम अपने घरेलू मैदान में खेलेगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में केकेआर के खिलाफ टीम अपनी पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

RCB vs KKR में होगी भिड़ंत 

टीम ने चार मुकाबले अब तक खेले हैं और सभी मैचों में बेंगलुरू को हार ही मिली है. वहीं, कोलकाता नाईट राइडर्स ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार आगाज में किया था. आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर सनराइजर्स के जबड़े से जीत छीन ली थी.

इसके बाद केकेआर ने अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब को भी पटखनी दी. हालांकि, तीसरे मैच में टीम को सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला होने वाला है. ऐसे में इस मैच से पहले देखें 5 दिलचस्प आंकड़ें :

 

1 ) ओवरऑल RCB vs KKR के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. तो कोलकाता नाईट राइडर्स को 14 मुकाबले अपने नाम किये हैं.

2 ) जहाँ तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, दस मुकाबलों में बेंगलुरू को सिर्फ चार मैचों में ही जीत मिली है. वहीं, केकेआर ने छह मैचों में जीत हासिल की है.

3 ) पिछले दस मुकाबलों में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सात मैच अपने नाम किये हैं. सिर्फ तीन मैचों में ही Virat Kohli की टीम को जीत मिली है.

कुल मिलाकर, देखा जाए तो कोहली सेना का रिकॉर्ड कोलकाता के खिलाफ खराब रहा है. लिहाजा, इस मैच में केकेआर का पलड़ा ही भारी रहेगा.

4) साल 2015 के बाद से आरसीबी को अपने होमग्राउंड में केकेआर के खिलाफ एक जीत तक हासिल नहीं हुई है. पिछले तीन मैचों में इस मैदान पर बेंगलुरू को हार का सामना करना पड़ा है.

5) KKR के खिलाफ पिछले चार मैचों में RCB को करारी शिकस्त मिली है. आखिरी बार कोहली टीम को कोलकाता के खिलाफ साल 2016 के आईपीएल सीजन में ईडन गार्डेन में जीत मिली थी.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article