IPl 2019, SRH vs MI : Dream 11 Team चुनने से पहले देखें ये 5 दिलचस्प आंकड़ें, फैंटसी टीम बनाने में होगी आसानी

Published on: Apr 6, 2019 4:23 pm IST|Updated on: Apr 6, 2019 4:23 pm IST

IPL 2019 के 19वें मुकाबले में SRH vs MI के बीच मैच खेला जाएगा. मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार इस सीजन भिड़ रही है. तीन बार की चैंपियन मुंबई टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की.

SRH vs MI के बीच मुकाबला 

तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकतरफा जीत मिली है. छह अंकों के साथ सनराइजर्स इस समय टेबल टॉपर है. वहीं, मुंबई छठें स्थान पर काबिज है.

खैर, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. अगर, आप SRH vs MI की Dream 11 टीम बना रहे हैं. तो, उससे पहले ये पांच दिलचस्प आंकड़ें जरूर देखें.

 

1) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा की बल्लेबाजी औसत काफी खराब रही है. लगभग 20 की औसत रोहित शर्मा की रही है. 12 पारियों में हिटमैन शर्मा ने एक अर्धशतक की मदद से 182 रन बनाए हैं.

2) सिद्धार्थ कौल ने 90 टी20 क्रिकेट मैचों में अब तक 98 विकेट हासिल किये हैं. 100 विकेटों का आंकड़ा छूने के लिए सिद्धार्थ को 2 विकेटों की दरकार है.

3) डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. वॉर्नर ने 15 पारियों में 465 रन ठोके हैं. साथ ही मुंबई के खिलाफ उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं.

 

CSK vs KXIP: इन पांच खिलाड़ियों को बना सकते है आप Grand League टीम का कप्तान, आंकड़ें भी देते है इनका साथ

 

4) राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 513 रन बनाए हैं. ये आंकड़ें रोहित के टी20 मैचों के हैं. इसी मैदान पर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 1460 रन बनाए हैं. वहीं, शिखर धवन ने 1407 रन ठोके हैं.

5) रोहित शर्मा ने 303 टी20 मैचों में 6 शतकों की मदद से 7902 रन बनाए हैं. आठ हजार का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 98 रन और बनाने होंगे.

सीधे तौर पर कहा जाए तो हिटमैन के बल्ले से आज अगर शतक बनाते हैं, तो आठ हजार रन के साथ कई बड़े रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article