IPL 2019, CSK vs KXIP : हाई-वोल्टेज मैच में सुरेश रैना सहित ये 4 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम

Published on: Apr 5, 2019 3:57 pm IST|Updated on: Apr 5, 2019 4:04 pm IST

IPL में CSK vs KXIP के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा. एम चिदंबरम स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. अंक तालिका में इस समय एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

CSK vs KXIP के बीच जोरदार भिड़ंत 

वहीं, KXIP भी छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. सिर्फ रनरेट में पंजाब की टीम चेन्नई से आगे है. दोनों टीमों ने चार-चार मुकाबलों में तीन जीत हासिल की है.

जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. खैर, इस हाई-वोल्टेज मैच में ये चार खिलाड़ी नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. एक नजर संभावित उन 4 रिकॉर्ड्स पर:

1) सुरेश रैना :

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना इस आईपीएल सीजन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. पहले आईपीएल में पांच हजार रन पूरे किये. इसके बाद अब एम चिदंबरम के मैदान पर एक और नया मुकाम हासिल कर सकते हैं.

Credit: CSK Twitter

दरअसल, अपने घरेलू मैदान पर रैना ने कुल 1458 टी20 रन बनाए हैं. 42 रन बनाते ही रैना इस मैदान पर 1500 टी20 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

2) रविंद्र जडेजा :

रविंद्र जडेजा भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 1000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं. लेकिन, इसके लिए उन्हें 70 रन और बनाने होंगे. जड्डू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 930 रन बनाए हैं.

Credit : IPLT20.com

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वह ऐसा करने में सफल होते हैं, तो जडेजा ऐसा करने वाले चेन्नई के दसवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

3) आर अश्विन :

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आठ सीजन खेलने वाले आर अश्विन इस समय किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. शनिवार को होने वाले इस मैच में अश्विन एम चिदंबरम में विकेटों का अर्धशतक लगा सकते हैं.

credit-kxip twitter
Credit-kxip twitter

अश्विन ने इस मैदान पर 48 टी20 विकेट हासिल किये हैं. वहीं, ड्वेन ब्रावो ने एम चिदंबरम में 49 विकेट लिए हैं. दोनों गेंदबाजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

4) एंड्रयू टाय :

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 26 विकेट चटकाए हैं. टाय के पास मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है.

Credit : AFP

मिचेल जॉनसन ने पंजाब के लिए खेलते हुए 28 विकेट चटकाए थे. ऐसे में तीन विकेट लेते ही एंड्रयू टाय हमवतन मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ देंगे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article