Published on: Oct 18, 2018 10:47 am IST|Updated on: Oct 18, 2018 10:47 am IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में गुरुवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। एक तरफ Dabang Delhi का सामना Haryana Steelers के साथ होगा। तो वही दूसरे मुकाबलें में Puneri Paltan के सामने Gujarat Fortune Giants की चुनौती होगी। दोनों ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।
Haryana Steelers की बात की जाए तो टीम घरेलू परिस्थिती में अपना आखिरी मैच खेलने उतरेंगी। टीम का प्रदर्शन घरेलू परिस्थितीयों मे निराशाजनक ही रहा है। टीम के स्टार रेडर Monu Goyat अभी तक अपने खेल से निराश किया है,तो वही बाकी रेडरों का प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा है। टीम को अगर इस हार के क्रम को तोड़ना है तो टीम के रेडरों को इस मैच में चलना होगा। टीम अपने घर में आखिरी मैच जीत कर जाना चाहेगी।
टीम के डिफेंस की बात करें तो टीम यहां भी बेहद कमजोर ही नजर आयी है। Sachin Shingade , Sunil जैसे अनुभवी प्लेयरों ने भी टीम को निराश किया है। डिफेंस में इस सीजन 50 पॉइंट देने वाली Haryana Steelers पहली टीम है। टीम में अच्छे प्लेयर होने के बावजूद भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है।
वही दूसरी तरफ Dabang Delhi की बात करें तो टीम ने इस सीजन अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। Delhi ने इस सीजन अभी तक दो मुकाबलें खेले है जहां टीम को एक में जीत मिली है, तो वही एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम के रेडर Naveen Kumar , Chandran Ranjit ने अपने जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। तो वही टीम के डिफेंस की कमान संभाल रहे Ravinder Pahal ने Vishal Mane , Joginder Narwal के साथ मिल कर, टीम के डिफेंस को शानदार तरीके से संभाला है।
कब – 18 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्टस, सोनीपत
Haryana Steelers- LLLLW
Dabang Delhi- WDLWL
Haryana Steelers – टीम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है। और टीम ऐसें में कुछ बदलाव कर सकती है।
Dabang Delhi – टीम ने पिछलें मुकाबलें शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम प्लेंइग 7 से छेड़छाड़ नही करना चाहेगी।
Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Sunil, Kuldeep Singh, Bhuvneshwar Gaur, Prateek, Patrick Nzau Muvai, Mayur Shivtarkar, Parveen, Anand Surendra Tomar, Vikas, Vikas Khandola, Arun Kumar, Wazir Singh, Sudhanshu Tyagi, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sachin Shingade.
Dabang Delhi– Joginder Singh Narwal(c),Chandran Ranjit, Kamal Kishore Jat, Khomsan Thongkham, Naveen Kumar, Shabeer Bappu, Yogesh Hooda, Tushar Balram Bhoir, Vishal Mane, Ravinder Pahal, Satpal, Viraj Vishnu Landge, Anil kumar, Meraj sheykh, Rajesh Narwal, Siddharth, Tapas Pal, Vishal
Dabang Delhi– Joginder Singh(c), Chandran Ranjit, Shabeer Bappu, Vishal Mane ,Ravinder Pahal, Meraj Sheykh, Pawan kumar kadian
Haryana Steelers– Monu Goyat(c), Kuldeep Singh ,Naveen , Sunil ,Sachin Shingade, Sudhanshu Tyagi, Vikash Kandola.
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Ravinder Pahal, Sunil, Joginder Singh हमारी चॉइस रहेंगें। Ravinder Pahal ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर शानदार टैंकल पॉइट लिए है। तो वही Joginder , Sunil ने भी इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है।
All-rounders – ऑलराउंडर के तौर पर Meraj Sheykh , Kuldeep Singh अच्छे विकल्प हो सकते है। दोनों ही प्लेयर रेड और डिफेंस दोनों से अच्छे पॉइंट दिला सकतें है।
Raiders – रेडर के तौर पर Chandran Ranjit , Monu Goyat , Vikash Khandola , Naveen kumar अच्छे विकल्प हो सकते है। Chandran Ranjit का प्रदर्शन इस सीजन में कमाल का रहा है,तो वही Monu Goyat इस मैच के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते है।