2 मई के बाद कम हो जाएगा IPL का रोमांच, 17 धाकड़ खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट से विदा, जानें वजह

Published on: Apr 26, 2019 5:35 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 5:44 pm IST

अक्सर प्लेऑफ नजदीक आता है तो IPL का रोमांच अपने चरम पर होता है. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. IPL प्लेऑफ के दिन नजदीक आ रहे हैं और क्रिकेट का रोमांच कम होता जा रहा है. इसके पीछे की वजह है विदेशी खिलाड़ियों की वतन वापसी.

IPL से विदा ले चुके हैं इंग्लिश खिलाड़ी 

कई खिलाड़ी पहले ही आईपीएल को छोड़ अपने देश लौट चुके हैं. इनमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है. चूँकि, 5 मई से इंग्लिश खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. साथ ही विश्वकप की तैयारी में भी उन्हें टीम के साथ जुड़ना था.

2 मई तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होंगे रवाना 

डेविड विली पहले ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ चुके थे. वहीं, 26 अप्रैल तक इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लौटना है. तो 2 मई तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को. ऐसे में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 2 मई को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.

इन दोनों खिलाड़ियों को विश्वकप कैम्प से जुड़ना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगने वाला है. चूँकि, मोइन अली टीम का साथ छोड़ चुके हैं. वहीं, मार्कस स्टोइनिस भी 2 मई के बाद टीम को सेवा नहीं दे पाएंगे.

 

आईपीएल के बाद इंग्लैंड में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, इस टीम से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

अफगानी खिलाड़ियों पर भी संशय 

वैसे, 4 मई को आखिरी आरसीबी का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. जहाँ दोनों टीमें डेविड वॉर्नर और स्टोइनिस को मिस करेंगे. अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी आईपीएल को छोड़ सकते हैं. मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी के पूरे टूर्नामेंट खेलने पर अभी संशय है.

मलिंगा फिर छोड़ेंगे मुंबई का साथ?

वहीं, लसिथ मलिंगा के वापस श्रीलंका जाने पर भी अटकलें लगायी जा रही है. मुंबई इंडियंस को सिर्फ एक खिलाड़ी का नुकसान होगा. टीम के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरोनडोर्फ 2 मई को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे.

उसी दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का भी मैच है. डेविड वॉर्नर और बेहरोनडोर्फ इस मैच में खेलेंगे या नहीं? ये देखने वाली बात होगी.

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपने खिलाड़ियों को वापस नहीं बुलाया है. लेकिन, विश्वकप की तैयारी के मद्देनजर रखते हुए कभी बोर्ड अपने खिलाड़ी को बुला सकती है.

खिलाड़ियों की लिस्ट : 

1) किंग्स इलेवन पंजाब – मुजीब उर रहमान

2) केकेआर- जोए डेनली

3) राजस्थान रॉयल्स- स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर

4)आरसीबी – मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, डेल स्टेन

5) सनराइजर्स हैदराबाद – जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, राशिद खान, मोहम्मद नबी

6) मुंबई इंडियंस : जेसन बेहरोनडोर्फ और लसिथ मलिंगा

7) चेन्नई सुपर किंग्स : सैम बिलिंग्स, डेविड विली

 

( नोट : जानकारी मिलने तक मुख्यतः 17 खिलाड़ियों को चुना है. खिलाड़ी घट भी सकते हैं.)

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article