IPL 2019 : मैच से पहले DC को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी

Published on: Apr 12, 2019 3:51 pm IST|Updated on: Apr 12, 2019 4:20 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

KKR के खिलाफ मैच से पहले DC को तगड़ा झटका लगा है. दिल्ली के दो स्टार खिलाड़ी पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. चोट के कारण ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और हर्शल पटेल पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं.

DC  से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी 

HT Sports के मुताबिक, अब हर्शल पटेल और तेवतिया खेलते नहीं दिखेंगे. उन्हें इंजरी हुई है. दोनों खिलाड़ी अब तक टीम की प्लेइंग इलेवन के हिस्सा थे. ऐसे में चोट के कारण राहुल तेवतिया और हर्शल पटेल का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना, टीम के लिए घाटा साबित हो सकता है.

आपको बता दें, राहुल तेवतिया को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में तीन करोड़ में खरीदा था. चार मैचों में तेवतिया ने दो विकेट हासिल किये. वहीं, हर्शल पटेल ने दो मुकाबलों में दो विकेट चटकाए.

DC की तरफ से आया बड़ा बयान 

Cricketnext.com को दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर मुस्तफा घौस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हाँ, हमारी टीम में चोट की समस्या है. हम लोग उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में  खुलासा नहीं कर सकते हैं. ”

मुस्तफा ने आगे कहा, “इसलिए, कोलकाता में टीम एक ट्रायल का आयोजन कर रही है. कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरव गांगुली जल्द से जल्द उनकी जगह भरपाई करने के लिए विकल्प खोज रहे हैं.”

 

MI vs RR : रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे में होगी जोरदार भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

मनोज तिवारी हुए शामिल !

गौर हो, हाल ही में मनोज तिवारी के दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने की अफवाह भी उड़ रही है. हालांकि, मैनेजमेंट की ओर से रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक का सफर मिला-जुला रहा है.

टीम ने छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें तीन मुकाबलों में श्रेयस अय्यर की टीम को जीत मिली है. जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर बात केकेआर के खिलाफ की करें तो पिछले मैच में जब दोनों टीमें टकराई थी.

तो दिल्ली ने सुपर ओवर में केकेआर के जबड़े से जीत छीनी थी. अब देखने वाले बात ये होगी कि केकेआर को उसी के घर में कैपिटल्स को जीत मिलती है या हार?

 

 

Previous Article
Next Article