Published on: Oct 20, 2018 10:33 am IST|Updated on: Oct 20, 2018 10:33 am IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां U Mumba के सामनें घरेलू टीम Puneri Paltan होगी। तो वही दूसरे मुकाबलें में Bengal Warriors के सामनें Up Yoddha की चुनौती होगी।
Bengal Warriors की बात करें तो टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम ने इस सीजन दो मैच खेले है जहां टीम को दोनों ही मुकाबलें में जीत मिली है। टीम ने पिछले मुकाबलें में Telugu Titans को 30-25 से मात दी थी। टीम के पास रेडर के तौर पर Maninder Singh , Mahesh Gaud , Jang Kun Lee जैसे शानदार रेडर मौजूद है। जिन्होने अभी तक दोनों ही मैच में शानादार खेल का प्रदर्शन किया है। टीम के पास इनके साथ-साथ Ran Singh , Shrikant Tewthia जैसे स्टार ऑलराउंडर भी मौजूद है।
टीम के डिफेंस की कमान संभाल रहे Surjeet Singh ने शानदार प्रदर्शन किया है। Ran Singh , Shrikhant Tewthia ने भी टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। टीम ने पिछलें मुकाबले में Telugu Titans को शानदार तरीके से हराया था। टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आयी है।
वही दूसरी तरफ Up Yoddha की बात करे तो टीम ने सीजन की अच्छी शुरुआत तो थी, पर टीम उस लय को कायम नही रख पाई। टीम ने इस सीजन 4 मैच खेले है जिसमें टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के स्टार रेडर और कप्तान Rishank Devadiga अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए है। Shrikant Jadhav ने जरुर कुछ मैचों में अच्छा खेल दिखाया है,पर वो जीत के लिए काफी नही हुआ है।
टीम के डिफेंस ने भी इस सीजन निराश किया है। Nitesh Kumar , Jeeva Kumar , जैसे दिग्गज प्लेयर ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही किया है। जो की हार की वजह रही है। टीम को अगर जीत की पटरी पर वापसी करनी है, तो टीम के डिफेस और रेडर दोनों को जिम्मेदारी से खेल दिखाना होगा।
कब- 20 अक्टूबर रात 9 बजे से
कहाँ – श्री शिवाजी क्षत्रपति स्पोर्टस काम्पलेक्स, पुणे
Bengal Warriors – WWWDL
Up Yoddha -LLLWL
Bengal Warriors – टीम ने दोनों मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की है, ऐसे में टीम में बदलाव होने की उम्मीद नही है।
Up Yoddha – टीम में कुछ फेरबदल हो सकते है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.
UP Yoddha– Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.
UP Yoddha: Rishank Devadiga(c), Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav.
Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Maninder Singh, Ran Singh, Shrikant Tewthia, Jang Kun-Lee, Rakesh Narwal/Bhupinder Singh, Ziaur Rahman.
BEN vs UP Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Surjeet Singh, Nitesh Kumar, Jeeva Kumar अच्छे विकल्प हो सकते है। Surjeet ने इस साल शानदार खेल दिखाया है और कुछ लाजवाब टैंकल पॉइंट हासिल किए है। वही Nitesh Kumar ने भी अपनी टीम के लिए अच्छा किया है।
All-rounders – ऑलराउंडर में Ran Singh , Sagar Krishna हमारी चॉइस होगे जो कि रेड और डिफेंस दोनों से पॉइंट दिलाना का माद्दा रखते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Maninder Singh, Rishank Devadiga , Shrikant Jadhav अच्छे विकल्प हो सकते है। Maninder Singh का पिछलें मुकाबलें में कमाल का रहा था। ऐसे में वो इस मैच के ट्रंप कार्ड हो सकते है।