Published on: Oct 30, 2018 12:08 pm IST|Updated on: Oct 30, 2018 5:02 pm IST
प्रो कबड्डी के छठे सीजन में मंगलवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Puneri paltan का सामना Gujarat Fortune Giants से होगा। तो वही दिन के दूसरे मुकाबलें में घरेलू टीम Patna Pirates का सामना शानदार फॉर्म में चल रही Telugu Titans के साथ होगा। दोनों ही मुकाबलें काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
Patna Pirates की टीम को पिछलें दो मुकाबलें में अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पिछलें मुकाबलें में इस सीजन की सबसे कमजोर टीम नजर आयी Haryana Steelers की टीम ने पटखनी दी थी। टीम के कप्तान Pardeep Narwal को छोड़ कर टीम के बाकी रेडर मैच दर मैच नाकाम ही रहे है। टीम के अन्य रेडर Manjeet , Deepak Narwal अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए है।
टीम के डिफेंस की बात की जाए तो इस सीजन टीम का डिफेंस बेहद कमजोर नजर आया है। Jawahar Dagar, Viaksh Kale जैसे नामी डिफेंडरों की मौजूदगी के बाद भी टीम के डिफेंस ने अभी तक कुछ खास कर के नही दिखाया है। जो की टीम की हार की एक बड़ी वजह रही है।
दूसरी तरफ Telugu Titans की टीम ने इस सीजन में मिलाजुला प्रदर्शन किया है। टीम ने कुल मिलाकर 5 मैच खेले है, जिसमें टीम को 3 में जीत मिली है, तो वही 2 मुकाबलें में हार का मुंह देखना पड़ा है।
टीम के डिफेंस ने अभी तक टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। Vikash Bharadwaj , Abozar की जोड़ी ने टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। वही टीम के स्टार रेडर Rahul Chaudhari ने अभी तक अपने प्रदर्शन से निराश किया है। Rahul का नही चलना टीम की हार की बड़ी वजह बनकर सामनें आयी है।
कब- 30अक्टूबर रात 9 बजे से
कहाँ – Patliputra Sports Complex, Patna
Patna Pirates -LLWLW
Telugu Titans -LWWLL
Abozar Mohajermighani मामूली चोट के चलते पिछलें मैच में नही खेल थे, ऐसें में वो इस मैच मेें मैट पर नजर आ सकते है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Patna Pirates- Pardeep Narwal(c), Deepak Narwal, Manjeet, Surender Singh, Tushar Patil, Vikas Jaglan, Manish, Vikas Kale, Ravinder Kumar, Jaideep, Vijay Kumar, Arvind Kumar, Hyunil Park, Jawahar Dagar, Kuldeep Singh, Parveen Birwal, Tae Deok Eom, Vijay.
Telugu Titans– Vishal Bhardwaj, Rahul Chaudhari Ankit Beniwal, Kamal Singh , Mohsen MaghsoudlouJafari, Nilesh Salunke, , Rajnish, Rakshith ,Anuj Kumar, Farhad Rahimi Milaghardan , Sombir, Anil Kumar, C Manoj Kumar, Deeepak , Abozar Mohajermighani , Krushna Madane, Armaan , Mahendar Reddy
यह भी पढ़े – English PAT vs HYD Match Prediction
Patna Pirates– Pardeep Narwal(c), Vikas Kale, Tae Deok Eom, Deepak Narwal, Manjeet, Jaideep , Jawahar Dagar
Telugu Titans– Vishal Bhardwaj(c) , Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Mohsen Maghsoudlou, Farhad Milaghardan , Anil Kumar.
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Farhad Milaghardan, Vikash Kale , Jawahar Dagar अच्छे विकल्प हो सकतें है। तीनों ही खिलाड़ी ने अभी तक इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। Vikash Kale एक शानदार चॉइस हो सकते है, इस मैच के लिए।
All-rounders – ऑलराउंडर की बात करे तो Vishal Bhardwaj , Mohsen Maghsoudlou हमारी चॉइस होगे। दोनों ही खिलाड़ी रेड और डिफेंस दोनों से पॉइंट दिलाने का माद्दा रखते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Rahul Chaudhari , Pardeep Narwal सबसे अच्छे विकल्प रहने वाले है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के स्टार रेडर है और किसी भी समय मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।