Published on: Oct 26, 2018 10:35 pm IST|Updated on: Oct 26, 2018 6:30 pm IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में शनिवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां शानदार फॉर्म में चल रही Bengal Warriors का सामना Jaipur Pink Panthers से होगा। वही दिन के दूसरे मुकाबले में घरेलू परिस्थिती में खेल रही Patna Pirates के सामने U Mumba की टीम होगी। दोनों ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।
Patna Pirates ने पहले मुकाबलें में हारने के बाद सीजन में शानदार वापसी की है। टीम के कप्तान और स्टार रेडर Pardeep Narwal शानदार फॉर्म में दिखाई दिए है। तो वही टीम के अन्य रेडर ने भी उनका पूरा सहयोग किया है। टीम के डिफेंस ने भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। Vikash Kale , Jawahar Dagar ने डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है।पिछलें साल की चैंपियन Patna Pirates इस सीजन के अबतक के खेल से ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक नजर आ रही है।
दूसरी तरफ U Mumba की टीम ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने पिछलें मुकाबलें में सीजन की सबसे मजबूत टीम Telugu Titans की टीम को 41-25 से हराया था। टीम के युवा स्टार रेडर Siddharth Desai ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम इतने बड़े अंतरों से मैच को जीतने में कामयाब रही है। Siddharth के साथ-साथ Rohit Baliyan और अन्य़ रेडर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम के डिफेंस की बात करें तो कप्तान Fazel Atrachali ने टीम के डिफेंस को आगे से लीड किया है। तो वही टीम के बाकी डिफेंडरों ने भी Fazel का बखूबी साथ निभाया है। जिसके चलते टीम इस सीजन काफी मजबूत और संतुलित नजर आयी है।
कब -27 अक्टूबर रात 9 बजे से
कहाँ – Patliputra Sports Complex, Patna
Patna Pirates -WWWWL
U Mumba -LWWWD
Patna Pirates -टीम का इस सीजन में प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में टीम प्लेइंग 7 से छेड़छाड़ नही करना चाहेंगी।
U Mumba – टीम इस सीजन की अबतक की सबसे सफल टीम रही है। टीम को लगातार बड़ी जीत मिल रही है। जिसे देखते हुए टीम में बदलाव की उम्मीद नही की जा रही है।
Patna Pirates- Pardeep Narwal(c), Deepak Narwal, Manjeet, Surender Singh, Tushar Patil, Vikas Jaglan, Manish, Vikas Kale, Ravinder Kumar, Jaideep, Vijay Kumar, Arvind Kumar, Hyunil Park, Jawahar Dagar, Kuldeep Singh, Parveen Birwal, Tae Deok Eom, Vijay.
UMumba– Fazel Atrachali(c), Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar, Rajaguru Subramaniam, Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om.
Patna Pirates– Pardeep Narwal(c), Vikas Kale, Tae Deok Eom, Deepak Narwal, Manjeet, Jaideep , Jawahar Dagar
UMumba– Fazel Atrachali(c), Rohit Baliyan, Surinder Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Dharmaraj Cheralathan, Abhishek Singh, Rajaguru Subramanian.
Defenders – डिफेंडर के तौर Fazel Atrachali, Vikash Kale, Surinder Singh इस मैच के लिए अच्छे ऑप्शन होगे। Fazel ने इस सीजन लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया है। वही Vikash Kale के पास अनुभव है, जो कि उन्हे अच्छा विकल्प बनाती है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Abhishek Singh ही सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Abhishek का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है।
Raiders – रेडर के तौर पर siddharth Desai, Pardeep Narwal सबसे अच्छे ऑप्शन रहेगें। दोनों ही खिलाडी अपनी अपनी टीम के स्टार रेडर है,और किसी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते है।