Published on: Oct 10, 2018 1:29 pm IST|Updated on: Oct 11, 2018 1:31 pm IST
प्रो कबड्डी के छठे सीजन के पांचवें दिन दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे पहले मुकाबलें में जहां पिछले साल की चैंपियन रही Patna Pirates का सामना Up Yoddha के साथ होगा, तो वही दूसरे मुकाबलें में Bengal Warriors का मुकाबला घरेलू परिस्थिती में खेल रही Tamil Thalaivas की टीम से होगा.
Patna Pirates जरुर पिछले साल के चैंपियन रहे थे मगर इस सीजन के पहले मुकाबलें में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था टीम Tamil Thalaivas से 26-42 के भारी अंतर से हार गयी थी,टीम के कप्तान और शानदार रेडर Pardeep Narwal ने बेहतरीन खेल दिखाया था पर उनको दूसरी तरफ से कोई सहयोग नही मिल सका यही वजह रही की टीम 3 बार ऑलआउट हो गयी,टीम का डिफेंस भी बिलकुल कमजोर नजर आया टीम के अहम डिफेंडर Jawahar Dagar ,Vikash Kale उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नही कर पाए जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा,अब टीम जब Up Yodha के खिलाफ मैदान में उतरेंगी तो टीम का लक्ष्य जीत की पटरी पर वापस लौटने का होगा,जिसका दम टीम रखती है.
बात वही अगर Up Yoddha की करें तो टीम ने अपने पहले मुकाबलें में Tamil Thalaivas के खिलाफ जीत से आगाज किया है ऐसे में टीम उस जीत की लय को बरकरार रखने के इरादें से मैदान पर उतरेंगी,टीम के पिछले मुकाबले में रेड और डिफेंस दोनों ही डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आया था रेड में जहां Prashant Kumar Rai ,Rishank Devadiga ने शानदार खेल दिखाया तो वही टीम की डिफेंस की जिम्मेदारी Narendra ,Nitesh Kumar शानदार तरीके से निभाई थी ऐसे में टीम जब Patna Pirates के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो टीम इस जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी.
कबः 11 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ- जवाहरलाल स्टेडियम,चेन्नेई
Patna Pirates-LWWWW
Up Yoddha-WWLWL
Patna Pirates- टीम ने पिछले मुकाबलें में उम्मीद के मुताबिक खराब प्रदर्शन किया था ऐसे में टीम इस मुकाबलें में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी,हार के बावजूद टीम में कोई फेरबदल होने की उम्मीद कम ही है.
Up Yoddha – टीम ने पिछले मुकाबलें में शानदार खेल दिखाया था ऐसे में टीम उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी,पिछलें मैच में जीत के बाद टीम उन्ही 7 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.
Patna Pirates– Pardeep Narwal(c), Vikas Kale, Tae Deok Eom, Deepak Narwal, Vijay Kumar, Jaideep , Jawahar Dagar/Kuldeep Singh
UP Yoddha: Rishank Devadiga(c), Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav.
UP Yoddha: Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.
Patna Pirates: Pardeep Narwal(c), Deepak Narwal, Manjeet, Surender Singh, Tushar Patil, Vikas Jaglan, Manish, Vikas Kale, Ravinder Kumar, Jaideep, Vijay Kumar, Arvind Kumar, Hyunil Park, Jawahar Dagar, Kuldeep Singh, Parveen Birwal, Tae Deok Eom, Vijay.
Defenders- डिफेंडर के तौर पर Nitesh Kumar ,Jaideep, Jeeva Kumar, Vikash Kale अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद है,Nitesh Kumar ने पिछले मुकाबलें में शानदार खेल दिखाया था और 3 टेकल प्वॉइंट अपने नाम करें थे ऐसे में वो काफी अच्छी चॉइस हो सकते है,तो वही Vikash Kale बड़े मैच के खिलाड़ी है वो अपनी इस मैच में साबित कर सकते है.
All-rounders- ऑलराउंडर के तौर पर Narendra ,Tae Deok Eom काफी अच्छी चॉइस हो सकते है,Narendra ने पिछले मैच में अहम प्वॉइंट अपनी टीम को दिलाए थे ऐसे में वो एक अच्छे ऑप्शन हो सकते है तो वही Tae Deok Eom भी रेड और डिफेंस दोनो से कुछ अच्छे प्वॉइंट दिला सकते है.
Raiders- रेडर के तौर पर Pardeep Narwal ,Rishank Devadiga ,Prashanth Kumar Rai अच्छे विकल्प रहेंगे तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबलें में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था,और अपना दिन होने पर तीनों ही खिलाड़ी मैच का रुख किसी भी समय पलटने का दम रखतें है.