Published on: Jul 2, 2019 2:54 pm IST|Updated on: Jul 2, 2019 2:54 pm IST
विश्व कप के 40वें मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का फैसला किया है। टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले है। अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। जबकि केदार जाधव और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
विश्व कप में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है। कार्तिक का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ हमेशा ही शानदार रहा है यही वजह है की वो टीम में जगह बनाने मे कामयाब रहे है।
Two changes for both sides:India – Bhuvneshwar, Karthik IN. Kuldeep, Kedar OUT.Bangladesh – Sabbir, Rubel IN. Mehidy, Mahmudullah OUT. #CWC19 #BANvIND— Cricbuzz (@cricbuzz) July 2, 2019
Two changes for both sides:India – Bhuvneshwar, Karthik IN. Kuldeep, Kedar OUT.
Bangladesh – Sabbir, Rubel IN. Mehidy, Mahmudullah OUT. #CWC19 #BANvIND
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 2, 2019
केदार जाधव अबतक इस विश्व कप में बेहद संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि मैच से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे की जाधव की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। लेकिन भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करते हुए कार्तिक के साथ जाना सही समझा है।
पिछले मैच में काफी रन लुटाने के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है।
#ViratKohli has won the toss and India will have a bat!#BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/n2maw2p7Fw— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
#ViratKohli has won the toss and India will have a bat!#BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/n2maw2p7Fw
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
भुवी हेमस्ट्रिंग की परेशानी के चलते पिछले कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। कुलदीप ने इस विश्व कप में अबतक कुल 5 विकेट ही चटकाए है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 10 ओवर में 76 रन लुटाए थे।
यह भी पढ़े – CWC 2019: बांग्लादेश के खिलाफ इन दो खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, कोच ने दिए संकेत
भारत को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक और जीत क दरकार है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और अगर टीम इस मैच को जीत लेती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वही, बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।