Published on: Jul 4, 2019 5:25 pm IST|Updated on: Jul 4, 2019 5:25 pm IST
युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम का सबसे मजाकिया खिलाड़ी के तौर पर जाना जाते है, वो आए दिन अपने शो चहल टीवी पर खिलाड़ियों पर इंटरव्यू करते हुए वक्त मजे लेते नजर आते है। इस दफा चहल के शो पर केएल राहुल मौजूद थे, लेकिन कप्तान कोहली के बीच में आने पर चहल ने उनकी जमकर टांग खींची।
टीम इंडिया का प्रदर्शन विश्व कप मे बेहद शानदार रहा है। टीम ने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि टीम को अपना आखिरी मैच 6 जुलाई को श्रीलंका से खेलना है। इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ी बेहद रिलेक्स मूड में नजर आ रहे है।
अपने शो के लिए मशहूर चहल भी कुछ इस अंदाज में मस्ती करते नजर आए है। चहल के शो में केएल राहुल मौजूद थे, लेकिन कप्तान कोहली भी बीच आ वहां पहुंच गए। इस पर चहल ने कप्तान की टांग खींचते हुए कप्तान कोहली को उनके शो में जबर्दस्ती आने चाहते है और वो इसके लिए बेताब दिख रहे है। इस पर कोहली ने भी बेहद माजाकिया अंदाज में जवाब दिया देखें वीडियो…
SPECIAL: @yuzi_chahal & @klrahul11 recap Edgbaston win as captain @imVkohli makes a special appearance on our latest episode of Chahal TV – by @RajalArora ???Watch the Full episode here ➡️➡️ https://t.co/um1un876qA pic.twitter.com/w4bAphSGZ5— BCCI (@BCCI) July 4, 2019
SPECIAL: @yuzi_chahal & @klrahul11 recap Edgbaston win as captain @imVkohli makes a special appearance on our latest episode of Chahal TV – by @RajalArora ???
Watch the Full episode here ➡️➡️ https://t.co/um1un876qA pic.twitter.com/w4bAphSGZ5
— BCCI (@BCCI) July 4, 2019
भारतीय टीम ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट कटा लिया है। हालांकि टीम सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेंगी ये अभी तक तय नहीं हो सका है।
A place in the semi-finals for #TeamIndia as they beat Bangladesh by 28 runs ?????? #CWC19 #BANvIND pic.twitter.com/R3vSMsc8hD— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
A place in the semi-finals for #TeamIndia as they beat Bangladesh by 28 runs ?????? #CWC19 #BANvIND pic.twitter.com/R3vSMsc8hD
— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
भारत इस समय पॉइंटस टेबल में कुल 13 अंक के साथ दूसर स्थान पर मौजूद है। जबकि गतविजेता ऑस्ट्रेलिया 14 अंक लेकर पहले स्थान पर बरकरार है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: सेमीफाइनल में भारत की राह नहीं होगी आसान,जानें किस टीम से होगा टीम इंडिया का मुकाबला
भारतीय टीम ने विश्व कप में लगातार तीसरी बार सेमफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। 2011 में भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था, जबकि 2015 में टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिलया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…