Published on: Nov 7, 2018 8:22 pm IST|Updated on: Nov 8, 2018 11:30 am IST
FCG VS DDFC MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
INDIAN SUPER LEAGUE
VENUE : Jawaharlal Nehru Stadium, Margao
TIME: 7:30 PM
DATE: 8th November 2018
आईएसएल सीजन 5 में गुरूवार को एफसी गोवा और दिल्ली डायनामोज के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच गोवा के होमग्राउंड जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। एफसी गोवा की टीम इस मैच को जीत टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। दरअसल, पिछले मैच में गोवा को जमशेदपुर एफसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
जिससे गोवा का विजयी अभियान पिछले मैच में ही रुक गया. बता दें, टीम बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही थी. लेकिन, जमशेदपुर एफसी ने गोवा को 4 -1 से हराकर विजयी रथ रोक दिया। पिछले मैच में गोवा की तरफ से सिर्फ मोर्टेदा फॉल ने गोल दागा था. टीम ने इस समय पांच मैचों तीन जीत दर्ज कर चौथे स्थान पर बनी हुई है.
दूसरी ओर, दिल्ली डायनामोज को जीत की सख्त जरुरत है. दिल्ली को टूर्नामेंट में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. हालांकि, पिछली बार जब टीम जमशेदपुर एफसी से भिड़ी थी. तो दिल्ली डायनामोज ने 2-2 से करने में कामयाब रहा. दिल्ली टीम इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है. एक जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा।
स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बेनक्राफ्ट पर से हट सकता है बैन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड कर रहा है विचार
Ferran Corominas की इस मैच में वापसी होगी। दरअसल, रेड कार्ड मिलने की वजह से वह पिछले मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे.
दिल्ली डायनामोज और एफसी गोवा के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान एफसी गोवा को छह मैचों में जीत मिली है. तीन मैच दिल्ली डायनामोज के हिस्से में गया है. तो वहीं, एक मुकाबला ड्रा रहा है.
FC Goa
Nawaz (GK); Seriton, Fall, Chinglensana, Mandar, Lenny, Jahouh, Bedia, Boumous, Jackichand, Corominas
`
Delhi Dynamos FC
Dorronsoro (GK); Kotal, Zuiverloon, Crespi, Das, Bikramjit, Tebar, Sekar, Mihelic, Chhangte, A kaluderovic
गोलकीपर : F Dorronsoro अनुभवी हैं. और पिछले कुछ मैचों से वह बेहतरीन सेव कर रहे हैं.
डिफेंडर : M Fall ने पिछले मैच में एक गोल दागे थे. इस बिनाह पर हमने उन्हें टीम में शामिल किया है. C Singh गोवा के बेस्ट डिफेंडरों में से एक हैं. और उन पर गोवा की पूरी डिफेंस खेमा निर्भर करती है. R Gharami, Zuiverloon ने जमशेदपुर एफसी के बीच अच्छा खेला था.
मिडफील्डर : L Chhangte दिल्ली डायनामोज के रेगुलर खिलाडी रहे हैं. युवा जोश हैं और उन्हें लगातार मौका भी दिया जा रहा था. नतीजा, ये रहा कि छांगते ने पिछले मैच में एक शानदार गोल दाग दिया। V Rai उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. लेकिन, वह काफी अहम खिलाडी हैं. H Boumous गोवा के लिए इस सीजन अच्छा खेले हैं. उनके नाम एक गोल भी दर्ज है.
स्ट्राइकर : Ferran Corominas की इस मैच में वापसी हो रही है. इस सीजन उन्होंने छह गोल दागे हैं. जबकि Manvir Singh और A Kaluderovic अच्छे विकल्प हैं.