कबड्डी में हाथ आजमाते नजर आए धोनी

Published on: Nov 15, 2018 6:30 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 6:30 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान को छोड़ अब कबड्डी के मैट पर हाथ आजमाते नजर आए। दरअसल धोनी जारी प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के प्रमोशन के लिए एक विडियो शूट करने वहां पहुंचे थे। धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नही किया गया है।

धोनी ने आजमाए कबड्डी में हाथ

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान के बाहर कबड्डी में हाथ आजमाते नजर आए। धोनी मुंबई में जारी प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के दौरान कबड्डी के मैट पर नजर आए। धोनी प्रो कबड्डी लीग के एक प्रमोशन विडियों को शूट करने वहां पहुंचे थे। गौरतलब है की धोनी को खराब फॉर्म के चलते विंडीज और ऑस्टेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम से बाहर कर दिया गया है। धोनी की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है।

शांत रहा है माही का बल्ला

धोनी पिछले एक साल से रन बनाने के लिए लगातार जूझते नजर आए है। जिसके चलते उनकी काफी समय से काफी अलोचना भी हो रही थी। धोनी ने पिछले एक साल के दौरान एक भी शतकीय पारी नही खेली है। वही हाल में ही हुए एशिया कप और विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी माही का बल्ला शांत ही रहा था। हालांकि धोनी का विकेटकीपिंग का कोई जवाब नही है। धोनी विकेट के पीछे दस्तानों के साथ बेहद चुस्त और फुरत नजर आते है। माही की कीपिंग के बड़े-बड़े दिग्गज भी कायल है, और उनको इसके चलते आए दिन काफी तारीफ भी मिलती रहती है।

 

यह भी पढ़े – हार का दर्द आज भी जेहन में: अजय ठाकुर

धोनी का बल्ला पिछले काफी समय से शांत ही रहा है। जिसके चलते उनकी टीम में जगह को लेकर लगातार सवाल उठते रहे है। वही इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है। ऋषभ ने विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अपनी दावे

Previous Article
Next Article