हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरे उनके पिता, कहा – मजाक का शो है

Published on: Jan 11, 2019 4:32 pm IST|Updated on: Jan 11, 2019 4:32 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने टीवी के चर्चित शो कॉफी विद करण शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी दी है जिसके बाद वो दोनों चारों तरफ से आलोचनाओं में घिर गए हैं। अब हार्दिक के बचाव में उनके पिता सामने आए हैं। पांड्या के पिता हिमांशु ने कहा कि वो एक मजाकिया शो था और हार्दिक ने जो भी कुछ कहा उसे मजे में लेना चाहिए। हार्दिक के पिता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोगों को हार्दिक के बयानों पर ज्यादा कुछ कहना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि वो सिर्फ हर किसी को एंटरटेन करना चाहता था और इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाए, वो मासूम है और मौज मस्ती करता रहता है।

क्या बोले विराट

आपको बता दें कि पहले विराट कोहली ने भी पांड्या और राहुल के विवाद पर कहा था कि वो उनके साथ नहीं हैं इस पर जहां तक टीम की बात है हम किसी भी तरह की अनुचित टिप्पणियों के साथ नहीं हैं और जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं वो उनके निजी विचार है। साथ ही कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर ये हर किसी के लिए ठेस पहुंचाने जैसा है और वो इसे जरूर समझेंगे कि जो भी हुआ वो सही नहीं हुआ था।

विराट ने आगे कहा कि हम भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं। क्रिकेट टीम में होने के नाते और एक जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम इन टिप्पणियों में शामिल नहीं है और ये उनकी व्यक्तिगत टिप्पणियां हैं।

BCCI का क्या है रुख

पांड्या और केएल राहुल दोनों ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया हुआ हैं और दोनों ही इसमें फंसे हैं। ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दोनों पर 2 मैचों का बैन लगाने की भी सिफारिश की जा रही है। हालांकि इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है।

Previous Article
Next Article