क्रिकेट के मैदान पर दर्ज हुआ अजीबोगरीब रिकॉर्ड, महज 14 रनों पर ढ़ेर हुई महिला क्रिकेट टीम

Published on: Jan 16, 2019 3:46 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 3:46 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

क्रिकेट के मैदान पर यूं तो आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्डस होते है, जिन पर विश्वास करना बेहद मुश्किल लगता है। ऐसे ही एक रिकॉर्ड देखने को मिला बीसीसीआई अंडर 23 टी20 टूर्नामेंट में जहां अरुणाचल प्रदेश की महिला टीम महज 14 रनों पर सिमट गयी। इससे पहले रविवार को चीन की महिला टीम भी य़ूएई के खिलाफ महज 14 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।

 

महज 14 रनों पर ऑलआउट

बीसीसीआई द्वारा आयोजित विमेंस क्रिकेट अंडर 23 टी20 लीग में मंगलवार को खेले गए एक मैच में अरुणाचल की पूरी टीम महज 14 रनों पर ही सिमट गयी। नई दिल्ली स्थित पालम एयरफोर्स ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबलें में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहली बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

लेकिन टीम की पारी महज 11 ओवर ही चल सकी और पूरी टीम महज 14 रनों पर सिमट गयी। हालात यह रहें की टीम की सात बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाई। जबकि तीन बल्लेबाज रन आउट के रुप में अपना विकेट फेंक कर चलती बनीं।

 

महज 8 गेंदों मे हुआ चेस

महज 15 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए सिर्फ आठ गेंदों में ही हासिल कर लिया। हिमाचल की टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। अरुणाचल की टीम गेंदबाजी के दौरान भी एक भी विकेट नहीं चटका सकीं।

 

चीन भी हुई थी 14 पर ढेर

रविवार को हुए महिला अंतरराष्टीय टी20 क्रिकेट के मैच में चीन की टीम यूएई के खिलाफ महज 14 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी। यह स्कोर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में अंतरराष्टीय टी20 में सबसे न्यूनतम स्कोर रहा था। तीन दिन के भीतर ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब कोई टीम इतने कम स्कोर पर सिमट गयी हो।

Previous Article
Next Article