Published on: Apr 9, 2019 4:43 am IST|Updated on: Apr 9, 2019 6:04 pm IST
CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में Knights की टीम का सामना Warriors से होगा। Warriros ने टूर्नामेंट का आगाज Titans के खिलाफ जीत से किया है। वही, Knights की टीम को अपना पहले मैच में Dolphins के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मुकाबलें में Knights की टीम पहली जीत की तलाश में होगी। वही, Warriors अपने विजय अभियान को इस मैच में जारी रखना चाहेंगी।
Knights की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। खासतौर पर टीम के बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर रन लगाने में नाकाम रहे थें।
टीम की तरफ से Swanepoel ने सबसे अधिक 31 रन की पारी खेली थी। ऐसे में टीम इस मैच मे अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरुर करेंगी।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर Dolphins के बल्लेबाजों को रनों के लिए काफी मशक्त कराई थी। Schalkwyk ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।
वही, दूसरी तरफ Warriors ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। टीम ने गतविजेता Titans को बारिश से प्रभावित मैच में 4 रनों से हराया था। टीम के सलामी बल्लेबाज Gihahn Cloete ने बढिया बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी।
हालांकि टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों से सजे टीम के गेदबाजी अटैक ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया था। अनुभवी गेंदबाज Andrew Birch और Sisanda Magala जैसे गेंदबाजों ने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन दिए थें। Lutho Sipamla ने टीम की ओर से दो विकेट अपने नाम किए थें।
WAR vs KTS Head to Head
दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान नाइट्स ने दो मैचों में जीत हासिल की है. 3 मैचों में वॉरियर्स को जीत मिली है.
WAR vs KTS Ground Stats:
किम्बरले के इस मैदान पर 15 टी20 मुकाबले खेले गये हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सात मैचों में जीत मिली है. जबकि आठ मुकाबलों में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को विजयी मिला है.
वॉरियर्स और नाइट्स ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
Warriors Playing 11
विकेटकीपर -S Qeshile
बल्लेबाज – G Cloete, L Ngoepe, M Breetzke, M Marais,
ऑलराउंडर – JJ Smuts (c), Onke Nyaku
गेंदबाज -A Birch, S Magala, LSipamla, J de Klerk
Knights Playing 11
विकेटकीपर – Andries Gous
बल्लेबाज – Petrus van Biljon (c), Grant Mokoena
ऑलराउंडर -Ryan McLaren, Patrick Kruger,
गेंदबाज – Shadley van Schalkwyk, Corne Dry, Eddie Leie, T Mnyaka
यह भी पढ़े – KXIP vs SRH: ये पांच खिलाड़ी जीता सकते है आपको 8 करोड़,Grand League टीम में जरुर बनाए कप्तान
Warriors Squad
JJ Smuts (C) G Cloete M Breetzke S Queshile L Ngoepe M Marais O Nyaku J de Klerk A Birch L Sipamla S Magala T Kaber S Langa
Knights Squad –
Andries Gous Patrick Kruger Raynard van Tonder Pite van Biljon Grant Mokoena Ryan Mclaren Gerald Coetsee Shadley van Schalkwyk Ottniel Baartman Thandolwethu Mnyaka Eddie Leie Marco Jansen Tshepo Ntuli
विकेटकीपर : S Qeshile और A Gous में से किसी एक को चुन सकते हैं. दोनों ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.
बल्लेबाज : G Cloete, M Breeztke ओपनर बल्लेबाज हैं. इसलिए, हमने चुना है. पिछले मैच में Cloete ने 46 रनों की धुआंधार पारी भी खेली थी. Pv Biljoen, LNgoepe नाइट्स की ओर से शानदार विकल्प हैं.
ऑलराउंडर : JJ Smuts, P Kruger में से किसी एक को कप्तान बना सकते हैं. दोनों ही मैच विनर प्लेयर हैं. R McLaren गेंद और बल्ले से आपको ढेर सारे फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
गेंदबाज : L Sipmala को जरूर टीम में रखें. विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. पिछले मैच में S Van Schalkwyk ने शानदार गेंदबाजी की थी. दो विकेट चटकाए थे. E Leie/ T MNyaka एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.