KXIP vs SRH: ये पांच खिलाड़ी जीता सकते है आपको 8 करोड़,Grand League टीम में जरुर बनाए कप्तान

Published on: Apr 8, 2019 4:02 pm IST|Updated on: Apr 8, 2019 4:02 pm IST

आईपीएल के 22वें मुकाबलें में KXIP vs SRH की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों ने अबतक पांच-पांच मैच खेले है। जिसमे पजांब को तीन में जीत मिली है, जबकि दो मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वही, सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी मुंबई के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी। सनराइजर्स ने मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच मे आईपीएल का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया।

 

हैदराबाद ने पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस अहम मुकाबलें के लिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो Grand League में बेहद कारगर साबित हो सकते है।

 

1. डेविड वॉर्नर

वॉर्नर का रिकॉर्ड किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने पंजाब के खिलाफ आखिरी छह मैचों में लगातार छह अर्धशतकीय पारी खेली है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 15 पारियों में कुल 668 रन कूटे है। यानि अगर रिकॉर्डस की माने तो इस मैच में भी वॉर्नर एक धमाकेदार पारी खेल सकते है।

 

2. क्रिस गेल

पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपने बड़े बड़े छक्कों के लिए खूब मशहूर है। और मोहाली को मैदान इस खिलाड़ी को खूब भाता भी है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

वही, गेल का रिकॉर्ड सनराइजर्स के खिलाफ भी बेहद शानदार रहा है। उन्होने 11 पारियों में 34 के एवरेज से 347 रन बनाए है। जबकि वो इस टीम के खिलाफ एक शतकीय पारी भी खेल चुके है।

 

3. भुवनेश्वर कुमार

Pic Credit@Espncricinfo

सनराइजर्स हैदराबाद के इस गेंदबाज का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भुवी ने पंजाब के खिलाफ 12 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए है। जिसमे वो एक दफा इसी टीम के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी ले चुके है।

 

4. मयंक अग्रवाल

 

Pic Credit@Espncricinfo

गेल और मिलर जैस खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आगे इस खिलाड़ी का नाम जरुर छुपता रहा हो। लेकिन इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन से लेकर अबतक पंजाब की टीम को कई दफा हार के मुंह से निकाला है। मोहाली की सपाट पिच पर मयंक अग्रवाल एक बार फिर बल्ले से धमाल सकते है।

 

यह भी पढ़े –  KXIP vs SRH Team News Update: SRH to fix middle order woes

5. मनीष पांडे

हैदराबाद के इस बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल के 12वें सीजन में अबतक खामोश रहा है। लेकिन मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज की काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है।

 

वही, पंजाब के खिलाफ मनीष का रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। पांडे ने पंजाब के खिलाफ 17 पारियों में 35.84 की औसत से 466 रन बनाए है। यानि वो इस मैच की Grand League के सबसे अहम खिलाड़ी हो सकते है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article