Published on: Apr 12, 2019 2:41 pm IST|Updated on: Apr 12, 2019 2:45 pm IST
IPL 2019 में RR की हार का सिलसिला जारी है. बीती रात CSK के खिलाफ आखिरी गेंद पर RR को हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में इस समय दो अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर है. शनिवार को RR vs MI के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा.
मुंबई इंडियंस को उसी के घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. इसका उदारहण हमलोगों ने पिछले मैच में देख लिया. जब 199 रनों के टार्गेट को मुंबई इंडियंस ने अकेले पोलार्ड की धुआंधार 81 रनों की पारी में दम पर हासिल कर लिया.
अंक तालिका में मुंबई इंडियंस छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मुंबई इंडियंस के विजयी रथ को रॉयल्स रोकने में सफल हो पाता है या नहीं? बहरहाल, वानखेड़े हाई-स्कोरिंग पिच है.
KKR vs DC : अपने घर में बदला लेने उतरेगी KKR टीम, 3 खिलाड़ी जो आपको Dream 11 Team में कर सकते हैं मालामाल
यहाँ पहली पारी में भी रन बनते हैं और दूसरी पारी में भी. बस जीत में जो अंतर पैदा करता है वो टॉस है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं टॉस आखिर इस मैच में क्यों ज्यादा अहम है?
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दो मैच खेले गये थे. हैरानी की बात ये है कि दोनों मुकाबले राजस्थान ने ही जीते थे. वानखेड़े वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना था. जहाँ, मेजबान टीम ने 169 रनों का लक्ष्य रॉयल्स को दिया था.
नतीजतन, जोस बटलर ने 53 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी थी. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो 21 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच अपने नाम किये हैं.
तो, मुंबई इंडियंस ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. टीम ने 6 मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं. सिर्फ दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है.