KKR vs DC : अपने घर में बदला लेने उतरेगी KKR टीम, 3 खिलाड़ी जो आपको Dream 11 Team में कर सकते हैं मालामाल
Published on: Apr 12, 2019 1:26 pm IST|Updated on: Apr 12, 2019 1:39 pm IST

IPL 2019 में आज KKR vs DC के बीच मुकाबला खेला जाएगा. KKR की टीम अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलने वाली है. लिहाजा, टीम के पास घरेलू मैदान का फायदा रहेगा.
KKR vs DC में होगी जोरदार भिड़ंत
आपको बता दें, ये दूसरा मौका है इस सीजन का, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ रही है. इससे पहले जब फिरोजशाह कोटला मैदान में KKR vs DC के बीच मैच खेला गया था. तो, Delhi Capitals की टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी.
We are back at ??
And we are Taiyaar for #KKRvDC ?#KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/H7e4QHmBhP— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 12, 2019
ऐसे में आज के मैच में KKR की टीम बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आप अपनी Dream 11 Team में जरूर रखें.
1) आंद्रे रसेल :
आंद्रे रसेल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. रसेल ने छह मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 257 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.

साथ ही 17 चौके और 25 छक्के भी. रसेल लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में रसेल को आप अपनी Dream 11 टीम का कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं.
2) रोबिन उथप्पा :
केकेआर की मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं उथप्पा. ईडन गार्डेन पर काफी मैच खेले हैं. इस टूर्नामेंट में 183 रन बना चुके हैं.

ख़ास बात ये है कि इस सीजन उन्होंने एक अर्धशतक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डेन में ही बनाया था. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
काफी समय क्रीज पर बिताने का उथप्पा को मौका मिलता है. केकेआर के लिए उन्होंने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा 598 रन भी बनाए हैं. ऐसे में रोबिन उथप्पा आपकी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
CSK vs RR: देखें क्यों खोया कैप्टन कूल धोनी ने बीच मैदान पर आपा
3) श्रेयस अय्यर :
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में लेना सही रहेगा. इसके पीछे की वजह ये है कि अय्यर स्पिन अच्छा खेलते हैं.

पिछले साल केकेआर के खिलाफ ही उन्होंने महज 40 गेंदों में 93 रन ठोके थे. साथ ही पिछली बार 43 रनों की पारी दिल्ली में अय्यर ने खेली थी.
शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. आरसीबी के खिलाफ 67 रन बनाकर श्रेयस अय्यर ने चेतावनी भी दे दी है. ऐसे में श्रेयस अय्यर पर आप दाँव खेल सकते हो.