Published on: Apr 25, 2019 11:32 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 5:09 pm IST
CSA T20 Challenge लीग के 27वें मैच में Titans की टीम आमना सामना Knights से होगा। Titans की टीम को अपने आखिरी मैच में Cape Cobras के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वही, Dolphins के खिलाफ Knights का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढा था। Knights की टीम इस सीजन 8 मैच खेलने के बावजूद अभी तक टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता नहीं खोल सकी है। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
Titans की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 8 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। जबकि 3 मैचो मे टीम को हार का सामना करना पड़ा है। Titans को आखिरी मैच में Cape Cobras की टीम के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Tony de Zorzi ने पिछले मैच में शानदार 70 रनों की आतिशी पारी खेली थी। जबकि Theunis de Bruyn ने भी अर्धशतक जड़ा था। हालांक टीम के गेंदबाज 183 जैसे बड़े टोटल का बचाव करने में नाकाम रहे थे। Junior Dala ने 3 विकेट अपने नाम जरुर किए थे, लेकिन वो रनों पर लगाम नहीं लगा सके थे।
वही, दूसरी तरफ Knights की टीम को 8 मैचों के बाद भी पहली जीत की तलाश है। टीम का आखिरी मैच Dolphins के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। Raynard van Tonder ही कुछ हद तक लय में दिखाई दिए है।
कप्तान Petrus van Biljon का बल्ला अबतक बेहद खामोश नजर आया है। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर पिछले मैचों में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। लेकिन बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो टीम को जीत नहीं दिला सके है।
Knights की टीम ने इस मैच के लिए अपने स्कावड की घोषणा नहीं की है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Knights Playing 11
विकेटकीपर – Andries Gous
बल्लेबाज – R van Tonder, Grant Mokoena, Petrus van Biljon
ऑलराउंडर – Ryan McLaren, Patrick Kruger
गेंदबाज -Shadley van Schalkwyk, Eddie Leie, Gerald Coetzee, Tshepo Ntuli
Titans Squad – Farhaan Behardien (c), Matthew Arnold, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Henry Davids, Donovan Ferreira, Eldred Hawken, Rubin Hermann, Gregory Mahlokwana, Tshepo Moreki, Diego Rosier, Grant Thomson, Jonathan Vandiar, Shaun von Berg
Knights Squad –
यह भी पढ़े – CAN vs USA Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 Team News, Playing 11
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Andries Gous सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Gous ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है। वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में H Davids, T de Zorzi, T de Bruyn, R van Tonder सबसे अच्छे विकल्प होंगे। T de Bruyn और T de Zorzi ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर D Rosier, G Thomson, Ryan McLaren सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ryan McLaren ने इस सीजन बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि D Rosier ने कुछ कमाल की पारियां खेली है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Shaun von Berg, Shadley van Schalkwyk, Gerald Coetzee सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Shaun Berg ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी की है। जबकि Coetzee ने अहम मौको पर विकेट चटकाए है।