Published on: May 23, 2019 6:23 pm IST|Updated on: May 23, 2019 6:23 pm IST
लगभग 20 सालों के बाद विश्व कप की मेजबानी कर रही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट की टीम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है। गिलक्रिस्ट ने कहा की विश्व कप की मेजबानी करने की वजह से इंग्लैंड के ऊपर अधिक दबाव होगा। जो उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकता है।
2007 वर्ल्ड कप में 149 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को चौथी बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व विकटेकीपर बल्लेबाज एडम गिलिक्रिस्ट ने इंग्लैंड को लेकर बड़ा बयान दिया है।
A bit of cheeky banter from the great @gilly381 after giving his #CWC19 prediction! pic.twitter.com/2fUfNHoROZ— cricket.com.au (@cricketcomau) May 21, 2019
A bit of cheeky banter from the great @gilly381 after giving his #CWC19 prediction! pic.twitter.com/2fUfNHoROZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 21, 2019
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ट्वीटर पर शेयर की वीडियो में गिली ने कहा की इंग्लैंड की टीम इस दफा विश्व कप की मेजबानी कर रही है जिसके चलते टीम पर अधिक दबाव होगा, जो उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। हालांकि बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड को सबसे संतुलित टीमों में से एक बताया।
गिलिक्रिस्ट ने कहा अपने बयान में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का बड़ा दावेदार बताया है। गिलिक्रिस्ट ने कहा की ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल के समय में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। और उनके पास शानदार मोमेंटम मौजूद है। जिसकी इस टीम को जरुरत थी।
Australia had their first hit-out on English soil where Steve Smith and David Warner showed improvement with their recent elbow injuries as a lucky fan got to mix it with the players #CWC19 pic.twitter.com/fSfz0iEwG4— cricket.com.au (@cricketcomau) May 19, 2019
Australia had their first hit-out on English soil where Steve Smith and David Warner showed improvement with their recent elbow injuries as a lucky fan got to mix it with the players #CWC19 pic.twitter.com/fSfz0iEwG4
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 19, 2019
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी दो सीरीज में क्रमश: भारत और पाकिस्तान को मात दी थी। टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से रौंदा था।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019 : ऐसे 3 मौके जब विश्वकप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम से 1 जून को भिड़ेंगी। टीम इससे पहले दो वॉर्मअप मैच खेलेंगी। टीम 25 मई को पहले वॉर्मअप मैच में मेजबान इंग्लैंड के आमने सामने होगी। जबकि दूसरे वॉर्मअप मैच में टीम की टक्कर श्रीलंका से होगी।
इंग्लैंड अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में 25 जून को लॉर्डस के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेंगे।
देखें हमारी खास Spoof Video….