Published on: Jun 23, 2019 9:32 pm IST|Updated on: Jun 24, 2019 12:29 pm IST
ICC Cricket World Cup के 31वें मैच में Bangladesh की टीम का आमना सामना Afghanistan से होगा। Bangladesh की टीम को विश्व कप में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। जबकि अफगानिस्तान लगातार छह हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम बांग्लादेश का खेल जरुर बिगाड़ सकती है।
Afghanistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम की अपने आखिरी मैच में भारत के हाथों बेहद करीबी मैच में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए भारत को महज 224 रनों पर रोक दिया था। Mohammad Nabi ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Gulbadin Naib ने 51 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।
वही, बल्लेबाजी में Mohammad Nabi ने 55 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि Rahmat Shah ने 63 गेंद में 36 रन बनाए थे।
Bangladesh ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। टीम को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Mushfiqur Rahim ने 97 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी। जबकि Mahmudullah ने 50 गेंद में 69 रन बनाए थे।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे। कप्तान Mashrafe Mortaza ने 8 ओवर में बिना विकेट लिए 56 रन दिए थे। जबकि Rubel Hossain ने 9 ओवर में 83 रन लुटाए थे।
Venue – The Rose Bowl, Southampton
Date&Time – 24th June 2019, 3:00 PM
साउथैम्पटन की पिच वैसै तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच में पिच काफी धीमी खेली थी और स्पिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।
Rubel Hossain ने पिछले मैच मे जमकर रन लुटाए थे। उनकी जगह Mohammad Saifuddin को वापसी मौका मिल सकता है।
Mosaddek Hossain की जगह Sabbir Rahman को मौका दिया गया था। लेकिन वो अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। ऐसे में Hossain की वापसी हो सकती है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Afghanistan Playing 11
विकेटकीपर: Ikram Ali khil
बल्लेबाज : H ZaZai, Rahmat Shah, H Shahidi, N zadran
ऑलराउंडर : M Nabi, G Naib
गेंदबाज : Rashid khan, Mujeeb ur Rahman, Dawlat Zadran/Aftab Alam
Bangladesh Playing 11
विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Litton Das, Tamim Iqbal
ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Mahmudullah, Mosaddek Hossain/Sabbir Rahman
गेंदबाज – M Rahman, M Mortaza, Mehidy H Miraz, Mohammad Saifuddin/Rubel Hossain
Afghanistan Squad – Gulbadin Naib (captain), Ikram Ali Khil, Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman
Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed
यह भी पढ़े – CWC 2019: 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने दो देशों के लिए खेला है विश्व कप, दो खिलाड़ी रखते है इंग्लैंड से ताल्लुक
Tamim Iqbal ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 मैचों में 59.25 की औसत से कुल 237 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और अर्धशतक शामिल है।
Mushfiqur Rahim ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में 30.5 की औसत से कुल 183 रन बनाए है।
Shakib Al Hasan ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में 29.50 की औसत से 177 रन बनाए है, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 13 विकेट चटकाए है।
Rashid Khan ने बांग्लदेश के खिलाफ 5 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए है, जबकि उनका इकॉनमी महज 3.46 का रहा है।
Mohammad Nabi ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैच में 25 की औसत से कुल 181 रन बनाए है, जबकि गेंदबाजी में उन्होने इस टीम के खिलाफ 11 विकेट चटकाए है।
Rahmat Shah ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों में 23.60 की औसत से कुल 118 रन बनाए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…..
https://www.youtube.com/watch?v=Hkvbw4uJTRo