IPL 2019, MI vs SRH : Dream 11 Team कंटेस्ट जीतना है तो देख ले ये 7 दिलचस्प आंकड़ें

Published on: May 2, 2019 2:48 pm IST|Updated on: May 2, 2019 2:48 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

IPL 2019 के 51वें मुकाबले में MI vs SRH के बीच मैच खेला जाएगा. मुंबई टीम ये मैच अपने घरेलू मैदान में खेलेगी. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है, क्‍योंकि MI को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की दरकार है.

वहीं, अगर केन विलियम्सन की अगुवाई वाली SRH की बात की जाए तो टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. मुंबई को हराने के बाद हैदराबाद टीम के 14 अंक हो जाएंगे.

बहरहाल, इस मैच से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं वो सात दिलचस्प आंकड़ें, जिसकी वजह से आपको Dream 11 team कंटेस्ट जीतने में आसानी हो जाएगी.

 

1) हार्दिक पांड्या vs राशिद खान

राशिद खान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा है. पांड्या ने राशिद की 26 गेंदों पर 14 रन ही बना सके हैं. इस दौरान दो बार राशिद खान ने हार्दिक को दो बार आउट किया है.

Credit : IPLT20.com

 

2) सूर्यकुमार यादव vs संदीप शर्मा

सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं, संदीप के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के भी पसीने छूटे हैं. 19 गेंदों में सूर्यकुमार यादव को उन्होंने दो बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

3) रोहित शर्मा vs संदीप शर्मा

संदीप शर्मा ने रोहित शर्मा को 29 गेंदों में 22 रन देकर दो बार आउट किया है. संदीप ने रोहित को नकल गेंद से ख़ासा परेशान किया है.

Credit : IPLT20.com

4) रिद्धिमान साहा vs बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में कभी रिद्धिमान साहा का विकेट नहीं लिया है. साहा ने बुमराह की 27 गेंदों में 36 रन कूटे हैं.

 

KET vs SUR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11

5) मलिंगा vs मार्टिन गुप्तिल

साल 2019 में मार्टिन गुप्तिल ने लसिथ मलिंगा के 31 बॉल का सामना किया है. इस दौरान मलिंगा ने तीन बार गुप्तिल का विकेट लिया है. इस मैच में दोनों का सामना भी शुरूआती ओवरों में ही होने वाला है.

Credit : IPLT20.com

6) रोहित शर्मा vs SRH

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा खराब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रही है. 13 पारियों में रोहित शर्मा ने लगभग 19.3 की औसत से 193 रन बनाए हैं.

7) भुवी vs MI

भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 5.9 की रही है.

Previous Article
Next Article