AUS VS IND: विराट कोहली के साथ हुई ‘नाइंसाफी’, गलत फैसले के शिकार हुए भारतीय कप्तान?

Published on: Dec 16, 2018 9:33 pm IST|Updated on: May 20, 2021 1:43 pm IST

पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जहां कोहली के शतक के साथ 283 रन बनाये हैं वहीं कंगारुओं ने 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए.

वहीं मेजबान टीम की बात करें तो पहली पारी की 43 रनों की लीड को जोड़ दें तो अब ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन की स्टम्प तक 175 रनों की लीड ले चुकी है.जो पर्थ के बाउंस भरी पिच पर बड़ा स्कोर हैं.

हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा की ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थ्तिी बेहतर हैं. और  ये मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के पाले में जाता हुआ दिख रहा हैं. वहीं भारतीय टीम को सोचने की जरुरत हैं.

एक नजर शुरू से आखिरी तक 

सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे 172(3) पर खेलते हुए रहाणे का विकेट गिर गया. नाथन लायन ने टिम के हाथों रहाणे को कैच आउट करा दिया.और रहाणे कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए .फिर हनुमा विहारी कोहली का साथ देने के लिए मैदान पर आये.और 20 रन बनाकर आउट हो गए .

वहीं कोहली ने अपना 25 वां शतक पूरा कर लिया .सर ब्रेडमेन के बाद सबसे जल्दी शतक बनाने का रिकॉर्ड भी आज इतिहास के पन्नों में आज कोहली के नाम दर्ज हो गया हैं. कोहली ने आज शतक तो बना लिया लेकिन पूरा मसला इस शतक के बाद ही शुरू हुआ.

एक कैच जो बदल देगा मैच का रुख

कोहली का बल्ला पीटर हैंड्सकॉम्ब की बॉल पर लगा और हैंड्सकॉब ने कोहली को कैच आउट कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात पे बवाल मचा हुआ हैं.  क्या वाकई ये क्लीन कैच था. सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं.

कोहली ने कैच के खिलाफ वीडियो रेफरल लिया थर्ड अंपायर के पास इतने ज्यादा सबूत मौजूद नहीं थे जिसके जरिए वह मैदानी अंपायर के फैसले को बदल देते. यही वजह रही कि कोहली को आउट दिया गया.

वैसे रीप्ले में दिख रहा था कि कैच लेते वक्त गेंद जमीन में छू गई है लेकिन ये साफ तौर पर नहीं दिख रहा था क्योंकि गेंद के नीचे अंगुली भी दिख रही थी. लेकिन इसके बावजूद फैंस अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि कोहली को गलत आउट दिया गया.

इसी बीच माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें ये फैसला बिल्कुल सही लगा. उन्होंने शानदार कैच पकड़ने के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब की तारीफ की और ये भी कहा कि ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट हो सकता है.

 

माइकल वॉन पर भड़के कोहली के फैंस

जैसे ही सोशल मीडिया पर माइकल वॉन ने कोहली के कैच को सही बताया वहीं,दूसरी तरफ कोहली के फैंस ने माइकल वॉन की फजीहत करनी शुरू कर दी .

 

अगर विराट कोहली को मैदान पर मौजूद अंपायर ने आउट नहीं दिया होता तो वो आउट नहीं होते.और वो एक बड़ी पारी खेल सकते थे जो भारतीय टीम का पूरा गेम मोड़ देती .

AUS VS IND,PERTH TEST, DAY 2: ‘नो बॉल’ मामले पर इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जमकर लताड़ा

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article