AUS vs IND: दुनिया की सबसे धारदार गेंदबाजी से होगा विराट बिग्रेड का सामना,रोचक होगी जंग

Published on: Dec 3, 2018 10:50 pm IST|Updated on: Dec 4, 2018 10:25 am IST

6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की टीम इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम हैं. चाहे बल्लेबाजों की बात करें या गेंदबाजों की सब बहतरीन फॉर्म में हैं .और ऐसे में जब भारतीय बल्लेबाजों का सामना ऑस्ट्रेलिया के सबसे पैने गेंदबाजों से होगा तो मुकाबला वाकई देखने लायक होगा.

 

लेकिन इस मुकाबले की सबसे दिलचस्प बात जो भारतीय टीम को परेशान कर सकती हैं. वो हैं 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड के साथ गेंद को स्विंग करवाने वाले पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्पिनर नॉथन लॉयन जिनकी पिछले दो सालों में अकेली ऐसी बॉलिंग यूनिट रही हैं.जिसने भारतीय टीम की नाक में दम कर रखा हैं.

 

बॉलिंग अटैक

140 किलोमीटर प्रतिघंटा से ऊपर की स्पीड के साथ गेंद को स्विंग करवाने वाले पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्पिनर नॉथन लॉयन ऐसे गेंदबाज हैं. जिन्होंने टीम को परेशान किया है .चाहें विदेशी  पिच हो या उनका घेरलू मैदान सिर्फ यही बॉलिंग अटैक है, जो लगातार रन बना रहे विराट कोहली को रोक सकता हैं. टीम में अनुभवी पीटर सिडल को भी जगह दी गई हैं.भले ही उनकी बढ़ती उम्र के साथ उनकी स्पीड में जरूर कमी आई हैं लेकिन,उनकी गेंद को लगातार स्विंग करवाने की क्षमता पहले से ज्यादा देखने को मिली हैं.

 

गेंदबाज बने बल्लेबाजों के लिए खौफ

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन टीम भारत में थी. पुणे टेस्ट मैच में पेसरों और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर स्टीफन औफी और नॉथन लॉयन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने 107 रनो पर घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 333 के विशाल स्कोर से वह मैच जीता. बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दी. उस मैच की पकड़ भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में ही थी. लेकिन रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए सफल रहे और उन्होंने ये मैच भी जितवा दिया.

ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की पूरी उम्मीदें उसकी पेस बॉलिंग अटैक पर टिकी हुई हैं. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के कारण इस टीम की बल्लेबाजी लगातार संघर्ष कर रही है. टीम ने हर प्रारूप में खेले अपने 25 मैचों में से 18 हारे हैं. और इस बालिंग अटैक का ही अब उनको सराहा हैं.

AUS VS IND: विराट कोहली रोकने के लिए कंगारू कर रहे हैं अलग ही तैयारी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article