AUS VS IND: विराट कोहली को रोकने के लिए कंगारू कर रहे हैं अलग ही तैयारी

Published on: Dec 4, 2018 12:50 am IST|Updated on: Dec 4, 2018 3:43 pm IST

22 गज के रण क्षेत्र में कब कौन सा कारनमा हो जाए कहा नहीं जा सकता हैं. कभी-कभी तो मैदान पर ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं,की उन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. उसी के तहत 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. टी-20 सीरीज में अपनी हार टलने का बोझ उठा रही टीम इंडिया को इस मैच में बहुत सावधानी से खेलना होगा. वरना उसी की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम को काफी किरकरी झेलनी पड़ सकती हैं.

विराट कोहली पर बनाना होगा दबाव

ऑस्‍ट्रेलिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली को काबू रखने से उस पर दबाव बनाया जा सकता है. कोहली ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में चार शतक समेत 692 रन बनाए थे. और उन पर दबाव बनाया जाए तो, वह रन बनाने में कामयाब नही हो पायेंगे.

नई योजना के साथ उतरेंगे कंगारू

हेजलवुड ने कहा यदि कोहली के बल्ले को खामोश रखना हैं तो,मैदान पर एक नई रणनीति के साथ उतरना होगा. वो और उनकी टीम योजना बना रही है. किस तरह कोहली को शांत रखना हैं. उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनाएंगे. उनके जैसे खिलाड़ी को हराने के लिए कई तरीके आजमाने पड़ेंगे. उन तरीकों में हालांकि स्‍लेजिंग शामिल नहीं है.

 

हेजलवुड ने कहा कि विराट पर ये चीजें असर नहीं करती, बल्कि इससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं. हेजलवुड ने आगे कहा ”इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका  के दौरा पर जब इंडिया थी तो वहा सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली की चमके. बाकि दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में भले ही भारत का पलड़ा भारी लग रहा हो लेकिन हेजलवुड ने कहा कि यहाँ बराबर  की टक्कर होगी.

 

उन्होंने कहा, ‘ये मुकाबला बराबरी का होगा। हमारा सामना दुनिया की नंबर एक टीम से है लेकिन हम अपने देश में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं. हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है . जो किसी भी टीम को परेशान कर सकता है. हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ वो लय कायम रखना चाहेंगे. जो एशेज में थी.

AUS VS IND: दुनिया की सबसे धारदार गेंदबाजी से होगा विराट बिग्रेड का सामना,रोचक होगी जंग

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article