BD-W vs SA-W Dream 11 महिला WT20 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Nov 18, 2018 10:20 am IST|Updated on: Nov 19, 2018 11:16 am IST

BD-W vs SA-W DREAM11 TEAM |बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका , महिला वर्ल्ड टी20 2018

BD-W vs SA-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

ICC Women’s World T20

Match Details:       

Venue: Daren Sammy National Cricket Stadium,St Lucia

Time: 1:30 AM

Date: 19th Nov, 2018

 

 

आईसीसी विमेंस टी20 विश्वकप के ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से होना वाला है. ये मैच सेंट लूसिया में रविवार को खेला जाएगा. साथ गी ग्रुप स्टेज का ये आखिरी मुकाबला भी होगा. इसके बाद सेमीफाइनल मैच 23 नवंबर को होना है.

 

ग्रुप ए से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में जगह बना चुकी है. वहीं, ग्रुप बी से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें है. खैर, साउथ अफ्रीका ने अब तक तीन मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जबकि बांग्लादेश को अब भी एक जीत की तलाश है.

 

जीत के साथ जाना चाहेगी निकर्क की टीम

गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरूआत में डेन वेन निकर्क की टीम से काफी उम्मीदें थी. लेकिन, ऐन वक्त पर स्टार बल्लेबाज त्रिशा शेट्टी चोटिल हो गयीं. इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज भी रन बनाने में फ्लॉप साबित हुए. खासकर, वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 107 रनों पर रोक दिया था.

 

यहाँ अगर टीम मैच जीत लेती. तो सेमीफाइनल में जाने के चांसेज बन जाते. लेकिन, न तो लीजेली चली और न ही मरीजाने कैप. पिछले मुकाबले टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा, टीम अंतिम चार की रेस से बाहर हो गयी.

 

एशिया चैंपियन है बांग्लादेश?

उधर, एशिया कप जीतने वाली बांग्लादेशी महिला टीम से भी जीत की उम्मीदें थी. लेकिन, जिस तरह खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया. यकीन नहीं होता कि इसी बांग्लादेश ने भारत को हराकर एशिया चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है. इस टीम के लिए कहने वाली ऐसी कोई बात नहीं है.

पिछले तीनों मुकाबलों में टीम 80 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. टीम का उच्च स्कोर 72 रहा. तो न्यूनतम 46. ये मैच एकतरफा होने वाला है. लेकिन, जाते-जाते अगर बांग्लादेशी महिला टीम कुछ चमत्कार करने में कामयाब रहती है. तो वह तारीफ की हकदार जरूर होंगी.

 

BD-W vs SA-W Team News:

Stay Tuned

 

BD-W vs SA-W Playing XI


South Africa :

विकेटकीपर : Lizelle Lee

बल्लेबाज :  Laura Wolvaardt, Chloe Tryon, Sune Luus, Mignon du Preez

ऑलराउंडर : Dane van Niekerk(c), Marizanne Kapp

गेंदबाज : Shabnim Ismail, Moseline Daniels, Masabata Klaas, Yolaine Fourie

 

Bangladesh:

विकेटकीपर : Shamima Sultana

बल्लेबाज : Ayasha Rahman, Fargana Hoque , Sharmin Akhter, Sanjida Islam, Nigar Sultana,

ऑलराउंडर : Lata Mondal, Rumana Ahmed,

गेंदबाज : Salma Khatun(c),  Fahima Khatun, Jahanara Alam, Ritu Moni,

 

BD-W vs SA-W Full Squad

South Africa Women Squad

Mignon du Preez, Marizanne Kapp, Dane van Niekerk (c), Shabnim Ismail, Chloe Tryon, Sune Luus, Moseline Daniels, Lizelle Lee (wk), Masabata Klaas, Yolani Fourie, Laura Wolvaardt, Zintle Mali, Robyn Searle, Faye Tunnicliffe, Tumi Sekhukhune

 

 

Bangladesh Women Squad :

Ayasha Rahman, Fargana Hoque, Khadija Tul Kubra, Nahida Akter, Panna Ghosh, Rumana Ahmed, Sanjida Islam, Sharmin Akhter, Fahima Khatun, Jahanara Alam, Lata Mondal, Nigar Sultana, Ritu Moni, Salma Khatun (c), Shamima Sultana (wk)

 

BD-W vs SA-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : L Lee पारी की शुरुआत करती हैं. और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है.

बल्लेबाज : M D Preez साउथ अफ्रीका की सबसे बेहतरीन महिला बल्लेबाज हैं. तीसरे नंबर पर आती हैं. और पारी को संभालती है. इस टूर्नामेंट में अब तक डू प्रीज का जलवा देखने को नहीं मिला. लेकिन, टीम इनके बिना पूरी नहीं हो सकती. L Wolvaardt, C Tryon से आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं. N Sultana, A Rahman के लिए एशिया कप अच्छा गया था. बांग्लादेश की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं.

 

ऑलराउंडर : D V Niekerk, M Kapp से बढ़िया विकल्प इस टीम में आपको कोई मिल नहीं सकता.  दोनों अलग ही लेवल की खिलाड़ी हैं. साथ ही इस टूर्नामेंट इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

गेंदबाज : S Ismail साउथ अफ्रीका की विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. J Alam,  Khadija Tul Kubra अच्छी विकल्प हो सकती हैं.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article