IPL 2019 : KKR vs KXIP मैच की DREAM 11 टीम में 1 करोड़ जीतना है तो इन 3 धाकड़ बल्लेबाजों को करें शामिल

Published on: Mar 27, 2019 3:33 pm IST|Updated on: Mar 27, 2019 3:41 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

आईपीएल का छठा मैच आज KKR vs KXIP के बीच मैच खेला जाएगा. मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले जीते हैं.

KKR vs KXIP में जोरदार भिड़ंत

लिहाजा, आज मैच के बाद किसी एक टीम को निराशा मिलने वाली है. KKR ने अपने पिछले मुकाबले में SRH को छह विकेटों से हराया था. इस मैच में कोलकाता टीम ने रसेल के दम पर हारी हुई बाजी जीती थी.

आखिरी 18 गेंदों पर टीम को 53 रनों की जरूरत थी. रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. वहीं, नीतीश राणा ने 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी.

KXIP ने राजस्थान को दी मात

दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. ये मैच KXIP ने 14 रनों से अपने नाम किया. टीम की ओर से क्रिस गेल ने 47 गेंदों पर 79 रनों की लाजवाब  पारी खेली.

तो, सरफराज खान ने 29 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गेंदबाजी में अंकित राजपूत, सैम करन और मुजीब को दो-दो विकेट मिले थे. खैर, KKR vs KXIP मैच की Dream 11 Team आप बना रहे हैं, तो इन 3 खिलाड़ियों टीम में जरूर शामिल करें.

1) क्रिस गेल :

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को ईडन गार्डेन की पिच रास आती है. केकेआर के खिलाफ क्रिस गेल ने 15 पारियों में लगभग 55 की औसत से 615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं.

पिछली पांच पारियों में कोलकाता टीम के खिलाफ गेल का रिकॉर्ड कुछ इस तरह रहा है-21, 62*, 0, 7, 49. यहीं नहीं, गेल ने 12 पारियों में लगभग 160 की औसत से 544 रन ठोके हैं. इसके अलावा गेल ईडन गार्डेन में पिछली पारियों का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है- 62*, 7, 49, 4, 96.

 

MI vs RCB : हिटमैन शर्मा और किंग कोहली होंगे आमने-सामने, एक नजर 7 दिलचस्प रिकॉर्ड पर

2) नीतीश राणा :

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर नीतीश राणा के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था. 15 मुकाबलों में राणा ने 304 रन बनाए थे. इस साल वह क्रिस लिन के साथ ओपनिंग कर रहे हैं.

पहले मैच में ही नीतीश राणा ने 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर शानदार शुरूआत की. लिहाजा, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नीतीश पर एक बार फिर सबकी निगाहें रहेंगी.

3) केएल राहुल :

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए पिछला सीजन सबसे यादगार रहा था. राहुल ने 14 मुकाबलों में 659 रन ठोके थे. उम्मीद थी कि इस सीजन भी केएल राहुल धुआंधार पारी खेलकर सीजन 12 की शुरूआत करेंगे. लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया.

Credit : AFP

धवल कुलकर्णी की गेंद पर चौका जड़ने के बाद केएल राहुल विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. हालांकि, इस मैच में केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.

Previous Article
Next Article