CWC 2019: ये है वो छह बल्लेबाज जिन्होने जड़ा है विश्व कप के फाइनल में शतक

Published on: May 21, 2019 2:45 pm IST|Updated on: May 21, 2019 2:45 pm IST

क्रिकेट के मैदान पर यूं तो कई ऐसी यादगार पारियां खेली गई है, जो क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। लेकिन विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शतक जड़ना विश्व के हर बल्लेबाज का सपना होता है, खासतौर पर अगर वो पारी वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई है। आपको बता दे की विश्व कप के फाइनल में अबतक महज 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। आइए एक नजर डालते है इन छह बल्लेबाजों पर…

 

1.क्लाइव लॉयड

वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने इंग्लैंड में खेले गए 1975 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में शानदार 102 रनों की पारी खेलकर टीम को पहली दफा चैंपियन बनाया था।

 

Pic Credit@Espncricinfo

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई लॉयड की 85 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 60 ओवरों में 291 रनों का मजबूत टोटल खड़ा करने में कामयाब रही थी। लॉयड की इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच के पुस्कार से भी नवाजा गया था।

 

2. सर विव रिचर्ड्स

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे विव रिचर्ड्स के नाम यूं तो कई रिकॉर्डस दर्ज है। लेकिन 1979 के वर्ल्ड कप में खेली गई नाबाद 138 रनों की पारी सबसे यादगार पारियों में से एक रही थी।

Pic Credit@Espncricinfo

रिचर्ड्स की इस शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। विव रिचर्ड्स ने 157 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 138 रनों की पारी खेली थी।

 

3. अरविंद डी सिल्वा

श्रीलंका को पहली दफा चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी ने अहम रोल अदा किया था। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी अटैक से पार पाना कतई आसान नहीं था।

Pic Credit@Espncricinfo

टीम ने महज 23 रन पर अपने दो विकेट भी खो दिए थे, लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए अरविंद डी सिल्वा ने असका गुरसिंहा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े, जिसने मैच को श्रीलंका के पक्ष मे पलटा। अरविंद ने नाबाद 107 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम को पहली बार ट्रॉफी उठाना का मौका दिया।

 

यह भी पढ़े –   क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

 

4. रिकी पॉन्टिंग

2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में खेली गई पॉन्टिंग की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका दिया था। पॉन्टिंग ने महज 121 गेंदों में 140 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी। इस पारी में पॉन्टिंग ने 8 छक्के लगाए थे।

Pic Credit@Espncricinfo

 

5.एडम गिलक्रिस्ट

बारिश से प्रभावित साल 2007 के फाइनल मुकाबले में गिलक्रिस्ट ने महज 104 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवरों में 281 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था।

Pic Credit@Espncricinfo

 

6. महेला जयवर्धने

विश्व कप के इतिहास में यह पहली दफा हुआ था जब किसी बल्लेबाज के शतकीय  पारी खेलने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।

Pic Credit@Espncricinfo

जयवर्धने ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 88 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी, जिसके चलते श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। हालांकि भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article