Published on: Feb 7, 2019 12:51 pm IST|Updated on: Feb 7, 2019 12:51 pm IST
भारत के दिग्गज स्पिनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने 20 साल पहले एक ऐसा कारनामा किया था। आज ही के दिन यानी की 7 फरवरी को एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी।
परफेक्ट 10 हासिल किया था
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ‘परफेक्ट 10’ हासिल किया था। अनिल कुंबले ने साल 1999 में ये कारनामा किया था। कुंबले एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे।
#OnThisDay in 1999….26.3 overs9 maidens74 runs? wickets! @anilkumble1074 tore through Pakistan in Delhi with a stunning 10/74, becoming just the second man after Jim Laker to take all ten wickets in a Test innings! ? pic.twitter.com/B8Nz2bRbeL— ICC (@ICC) February 7, 2019
#OnThisDay in 1999….
26.3 overs9 maidens74 runs? wickets! @anilkumble1074 tore through Pakistan in Delhi with a stunning 10/74, becoming just the second man after Jim Laker to take all ten wickets in a Test innings! ? pic.twitter.com/B8Nz2bRbeL
— ICC (@ICC) February 7, 2019
जिम लेकर पहले गेंदबाज थे
उनसे पहले जिम लेकर ने एक ही पारी में सभी 10 विकेट ली थी। कुंबले ने इस मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे और अगली पारी में सभी 10 विकेट लेकर, उन्होंने इस मैच में कुल 14 विकेट लिए थे। जिसके बाद वो इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
पाकिस्तान के खिलाफ किया था ये कारनामा
कुंबले ने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया था। भारत ने इस मैच की पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान को 172 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ओपनर एस. रमेश की 96 रनों की पारी की बदौलत 339 रन बनाए थे और पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया था।
पाकिस्तान मैच को ड्रॉ कराने की कोशिशों करने में लगा था लेकिन कुंबले ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान टीम को 208 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया और भारत ने इस मैच को 212 रनों से जीत लिया था। आपको बता दें कि बेंगलुरु में जन्मे अनिल कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट दर्ज हैं। तो वहीं वनडे मैच में उन्होंने 271 मैचों में कुल 337 विकेट लिए। कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 1136 विकेट हैं।