विराट कोहली एक बेजोड़ बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान हैं – ग्लेन मैक्सवेल

Published on: Nov 7, 2018 12:50 am IST|Updated on: Nov 7, 2018 12:50 am IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इनके प्रशंसकों में नया नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का जुड़ गया है। मीडिया से बात करते हुए मैक्सवेल ने जम कर कोहली की तारीफ की।

कोहली के बारे में बात करते हुए मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया भी है। उन्होंने कहा की कोहली उस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं इसलिए मेज़बान टीम को कोहली को बिल्कुल भी हल्के में लेने की गलती नही करनी होगी।

ज्ञात हो कि भारतीय टीम इस महीने के अंत तक लगभग दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली हैं। वहां दोनो टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज़ खेली जाएंगी।

कोहली की तारीफ करते हुए मैक्सवेल ने कहा की कोहली एक अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं। उनमें फैसले लेने की बेजोड़ क्षमता है जिसका फायदा कोहली को तो मिलता ही है साथ ही इससे टीम का भी मनोबल काफी बढ़ता है। कोहली के बेहतरीन फैसले लेने की खासियत उन्हें एक बेहतरीन कप्तान साबित करती है।

कोहली को एक कम्प्लीट खिलाड़ी बताते हुए मैक्सवेल ने कहा की कोहली में क्रिकेट के सभी विभाग में बेहतर करने का जुनून है। बात रन बनाने की हो, बेहतर फील्डिंग करने की हो या खुद के फिटनेस को बनाए रखने की, सभी विभाग में कोहली लाजवाब हैं।

बल्लेबाज़ी की खास तौर पर तारीफ करते हुए मैक्सवेल ने कहा की कोहली की बल्लेबाजी की का तरीका लाजवाब है। वह किसी अन्य बल्लेबाज़ के मुकाबले बैट की बीच से बेहतर तरीके से शॉट खेलते हैं। कोहली की बल्लेबाज़ी देख कर लगता है की अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले कोहली के पास शॉट खेलने के लिए अधिक समय है।

मैच के दौरान कोहली के आक्रमण स्वभाव को ले कर अक्सर सवाल उठते रहे हैं लेकिन मैक्सवेल की नज़र में यह बेहतर है। इस पर बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा की कोहली के इस स्वभाव ने टीम को काफी फायदा पहुंचाया है और अब भारत वीदेशी जमीन पर भी टेस्ट मैच में टक्कर देने लगी है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article