पहले मैच में अबूझ पहेली बने रहे कुलदीप यादव को दूसरे ही मैच में इंग्लैंड ने सुलझाया
Updated on: Jul 7, 2018 5:56 pm IST

भारत के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच में मिली हार से इंग्लैंड ने सबक लेते हुए वापसी की और दूसरे मैच में भारत को हरा कर सीरीज़ को बराबरी पर पहुंचा दिया। इस मैच में हेल्स ने 58 रन की ज़बर्दस्त पारी खेली थी। इंग्लैंड पिछले मैच में की गयी गलती से सबक लेते हुए दूसरे मैच में कोई गलती करते नज़र नही आई।
पहले और दूसरे मैच के बीच का सबसे बड़ा अंतर स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी रही। जहां पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के पसीने छूट रहे थे तो वहीं अगले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने स्पिन गेंदबाज़ो के ही पसीने छुड़ा दिए। पहले मैच में कुलदीप यादव के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज़ नही टिक सका था और एक के बाद एक बल्लेबाज़ों को कुलदीप ने पवेलियन की राह पकड़ा दी थी और कुल 5 विकेट झटके थे।
दूसरे T20 मैंच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने कुलदीप को 1 विकेट के लिए तरसा दिया इसके साथ ही इनकी जम कर पिटाई भी की। पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप दूसरे मैच में 1 विकेट भी नही ले सके और 34 रन भी लूटा दिए।
विराट कोहली ने इस पर कहा- उन्होंने आज कुलदीप यादव को बहुत अच्छे से खेला जो मध्य के ओवर्स में इस मैच में सबसे बड़ा अंतर साबित हुआ। पिछले मैच में 18 गेंदों तक संघर्ष कर सिर्फ 8 रन बना कर कुलदीप यादव का शिकार बने एलेक्स हेल्स ने अगले मैच में यादव को अच्छे से सबक सिखाया।
यादव के इस प्रदर्शन पर मैच में खेल रहे भारतीय टीम के दूसरे स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने कहा की आज उनका दिन नही था। उन्होंने यादव को काफी अच्छे से खेला। उन्होंने खराब गेंद को हिट करने और कुछ गेंदों को सम्मान देने वाली नीति से खेला। चहल ने कहा की फिर भी कुल मिला कर भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाज़ी की । दूसरे T20 में चहल ने 1 विकेट हासिल किया था लेकिन इसके लिए उन्हें 28 रन खर्च करने पर गए थे।
Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.
