रोहित शर्मा के दमदार शतक ने जीता दिग्गजों का दिल, सभी कर रहे हैं जम कर तारीफ

Published on: Oct 29, 2018 6:42 pm IST|Updated on: Oct 29, 2018 6:42 pm IST

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने चीर-परिचित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए West Indies के खिलाफ चौथे वनडे में लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 137 गेंद में 162 रन की पारी खेल डाली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और 4 शानदार छक्के भी उड़ाए।

 

7 बार 150 रन से अधिक की पारी खेलने वाले एकलौते बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

चौथे वनडे में सब की निगाहें एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई थी जो की इस सीरीज़ के पहले तीन मुकाबलों में लगातार शतक जड़ चुके थे। कोहली आज करिश्माई पारी खेलने में नाकाम रहे और जल्दी ही मात्र 17 रन बना कर निकल गए। इससे पहले ओवर शिखर धवन एकबार फिर मिली बेहतरीन शुरुआत को बड़े स्कोर में नही बदल सकें और आउट हो गए।

 

दो विकेट 100 रन के आसपास गिरने के बाद रोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू के साथ मिल कर शानदार तरीके से पारी को सँभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया और फिर ख़तरनाक तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए केरेबियन गेंदबाज़ी की बक्खियाँ उधेड़ कर रख दी।

रोहित ने अपनी पारी के दौरान 137 गेंद में 162 रन बनाए जिसमें से लास्ट के 112 रन केवल 77 गेंद में ही आए थे। 162 रन की इस मैराथन पारी के दौरान 150 रन का आंकड़ा पार करते ही रोहित एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास के एकलौते बल्लेबाज बन गए जिनके नाम 7 150 रन या उससे अधिक की पारी दर्ज है। इसके अलावा द्विपक्षीय सीरीज़ में दो बार 150 रन की पारी खेलने वाले महज़ दूसरे बल्लेबाज बन हैं।

 

 

गांगुली के क़रीब पहुंचे रोहित

रोहित का यह शतक उनके एकदिवसीय करियर का 21वां शतक था। इस शतक के साथ ही वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय की लिस्ट में सौरव गांगुली 22 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर रोहित इस लय में खेलते रहें तो जल्दी ही रोहित गांगुली से आगे निकल जाएंगे।

 

 

रोहित की हो रही जम कर सराहना

इस लाजवाब पारी के साथ ही ट्विटर पर रोहित की जम कर तारीफ की जा रही है। रोहित की तारीफ में सचिन तेंदुलकर, वीवीएक्स लक्षण समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट किए हैं।

कुछ खास ट्वीट

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article