इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए ऋषभ पंत और कुलदीप यादव किए गए भारतीय टीम में शामिल

Published on: Jul 18, 2018 4:58 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 4:58 pm IST

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले तीन मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।पहले तीन टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का
नाम भी शामिल किया गया है।

पहले तीन टेस्ट मैच के लिए ऐलान टीम में रोहित शर्मा को जगह नही दि गयी है क्यों की पिछले साउथ अफ्रीका दौरेपर रोहित शर्मा का प्रदर्शन खास नही रह सका था। इस टीम में करुण नायर और तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शामी अपनी
जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट के लिए शामी को टीम में शामिल करने के बाद यो यो टेस्ट में फेलहोने के कारण बाहर कर दिया गया था। फिर से यो यो टेस्ट पास करने पर शामी की वापसी टीम में हुई है।

जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है लेकिन बुमराह पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नज़र नही आयेंगे। चोट करकारण बुमराह को वनडे सीरीज़ से भी बाहर बैठना परा था। अब वह चोट से वापसी करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में
उपलब्ध रहेंगे। इधर तीसरे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार को भी कुछ समस्या हुई है ऐसे में अब उनका खेलना आनेवाले मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

तीसरे वनडे में खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जबकि उम्मीद के मुताबिक इशांतशर्मा, उमेश यादव और स्पिनर रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है। विकेट किपर के
लिए अब ऋषभ पंत को शामिल किए जाने के बाद पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में दो ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं।

पहले तीन टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (C), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे ( VC) , चेतेश्वर पुजारा, दिनेश कार्तिक
(WC) , करुण नायर, ऋषभ पंत (WC), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, इशांत
शर्मा,हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Pant and Kuldeep picked for the Test series against England

Published on: Jul 18, 2018 3:30 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 3:33 pm IST

Pant and Kuldeep named in the Test squad

Rishabh Pant and left-arm legspinner Kuldeep Yadav have been named in India’s 18-man squad for the first three Tests.

While Rohit Sharma couldn’t fix a spot in the Indian Test side after playing two Tests in South Africa earlier year, Karun Nair and pacer Mohammed Shami have been roped in for the five-match series against England.

Mohammed Shami has been included in the squad after clearing the yo-yo test which he had failed to qualify for the one-off Afganistan Test.

Jasprit Bumrah will be available from the second Test onwards as he is recovering from a thumb injury.

While Bumrah missed the ODI series, Bhuvneshwar Kumar, who “aggravated a lower back condition” during the third ODI against England on Tuesday, will undergo tests under the supervision of BCCI medical team and a decision on his inclusion will be made soon, a BCCI release asserted.

Image Credit @Getty Images

Uncapped bowler Shardul Thakur also found a place in the side after playing in the third ODI.

While inclusion of Ishant Sharma and Umesh Yadav were expected in the pace attack, Pant’s maiden Test call-up has turned heads.

R Ashwin and Ravindra Jadeja were also expected picks in the spin department. Allrounder Hardik Pandya and wicketkeeper Dinesh Karthik will complete the lower-middle order slots for the team India.

Test squad Virat Kohli (capt), KL Rahul, Shikhar Dhawan, M Vijay, Ajinkya Rahane (vice-capt), Cheteshwar Pujara, Dinesh Karthik (wk), Karun Nair, Rishabh Pant (wk), Ravindra Jadeja, R Ashwin, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Ishant Sharma, Hardik Pandya, Umesh Yadav,  Mohammed Shami, Shardul Thakur

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article