रोहित ने कहा कि कप्तानी को लेकर, वे नर्वस भी हैं और उत्सुक भी!

Published on: Sep 18, 2018 1:02 pm IST|Updated on: Sep 18, 2018 1:02 pm IST

विराट कोहली की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को एशिया कप के लिए भारत की कप्तानी सौंपी गई है. रोहित ने कहा कि वे काफी नर्वस है, पर उससे कई गुना ज्यादा उत्सुक हैं.

प्रतियोगिता में भारत के पहले मुकाबले से पहले रोहित ने मीडिया को संबोधित किया. गौरतलब है कि भारत अपना पहला मुकाबला होंग कोंग से खेलेगा. 18 सितंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए कप्तान अत्यधिक उत्सुक हैं.मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि एशिया कप काफी बड़ी प्रतियोगिता है.

उन्होने कहा कि हालांकि वे पहले एक श्रृंखला में कप्तानी कर चुके हैं पर उनके अनुभव में यह काफी बड़ा मुकाबला है और वे काफी उत्सुक भी हैं.

अपनी टीम के साथियों के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे टीम के सदस्यों के साथ काफी वक़्त से खेल रहे हैं और उनमे आपसी समन्वय काफी ज्यादा है. वे सभी एक दूसरे को समझते हैं और अब वे प्रतियोगिता में आगे की ओर देख रहे हैं.

होंग कोंग के विरुद्ध मुकाबला परिस्थितियों को समझने में लाभकारी होगा : रोहित

रोहित शर्मा ने होंग कोंग के खिलाफ मुकाबले की बात करते हुए कहा कि हम दुबई में पहले नहीं खेले हैं. आखिरी बार जब भारतीय खिलाड़ियों ने यहा क्रिकेट खेला था तब वह 2014 का आईपीएल सीजन था. यूनाइटेड अरब में खेले हुए उन्हे 4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका हैं इसीलिए वे अनुभव की कमी महसूस करते हैं.

रोहित ने कहा कि होंग कोंग के विरुद्घ खेलने से पीच, मैदान और अन्य सभी परिस्थितियों को समझने में काफी मदद मिलेगी.

रोहित ने मध्य क्रम को बताया अव्यवस्थित

दायें हाथ के बल्लेबाज ने टीम संयोजन की भी बात की. उन्होने कहा कि नंबर 3,4,6 पर कई खिलाड़ियों पर विचार किया जा रहा है.

टीम की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए रोहित ने कहा कि टीम के जो संयोजन सबसे अच्छा होगा, हम उसे प्रतियोगिता के अंत तक कायम रखेंगे. उन्होने कहा कि नंबर 4 और 6 को ढूंढने के लिए वे कई खिलाड़ियों को मौका देंगे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Rohit says excited as well as nervous about captaincy

Published on: Sep 18, 2018 11:09 am IST|Updated on: Sep 18, 2018 11:09 am IST

In the absence of Virat Kohli, opening batsman Rohit Sharma will be leading India in the Asia cup and he is looking forward to the opportunity. Rohit said that he is a bit nervous, but very excited as well.

Rohit was speaking with the media ahead of India’s opening match against Hong Kong on 18th September. The Indian captain said that he is excited about the tournament.

Image credits @ AFP/ Getty

Asia Cup  a big tournament: Rohit 

At the same time Rohit pointed out that Asia cup is a very big tournament. He also reminded everyone that he has done captaincy before in a series, but this is a very big tournament for him and  he is quite excited.

Talking about his team mates he said that he has played with these boys quite a bit, so they understand each other. He also stated that he is looking forward to it.

Also read: India vs Pakistan, statistical analysis 

Hong Kong game good chance to access conditions: Rohit 

Speaking about the clash against Hong Kong, the Indian captain admitted that they have not played here. He noted that the last time a lot of the boys played here was during the IPL [Indian Premier League] in 2014 and it’s been a long time since they played at this particular venue.

Rohit stated that tomorrow is a good chance to assess the pitch, the grounds, the dimensions . He also pointed out that it’s important you understand all of that and take it into your game.

Rohit wants to seal number four and number six

The right-hand batsman also spoke about the team combination. He said that there are a lot of spots up for grabs – No.3, 4, 6. and all these guys are eyeing that.

Elaborating on the team’s strategy he said that they got to see what the best combination can be for this particular series. He made it clear that they want to give chances to as many guys as possible and want to make sure that No.4 and No.6 spot is sealed.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article