हाँग काँग बनाम भारत ड्रीम 11 : इंजरी अपडेट, टीम में बदलाव और अन्य मुख्य टिप्स
Updated on: Sep 18, 2018 4:01 pm IST

- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ही शानदार खिलाड़ी है और अगर उनमे से एक भी क्रीज पर टिकता है तब हाँग काँग के लिए खासी दिक्कत जो जायेगी.
- कुलदीप यादव भी हाँग काँग के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. हाँग काँग ने कुलदीप को पहले कभी नहीं देखा है. गौरतलब है कि 23 एकदिवसीय मुकाबले खेलने के बाद कुलदीप के पास कुल 48 विकेट हैं.
- हाँग काँग की ओर से बाबर हयात और अंशुमन राठ पर भरोसे से दाँव लगाया जा सकता है.
- एहसान खान ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और कुल 2 विकेट लिये थे.
- भारत के यूज़वेंद्र चहल भी होंग कोंग को अच्छा खासा परेशान कर सकते हैं.
- दुबई की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए, हो सकता है पहले और आसान मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाये. उनमे हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, जस्प्रित बूमराह और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं.
- अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, और केदार जाधव तीन स्थानों के लिए संघर्षरत हैं. आप उन्हे छोड़ दें तो बेहतर है.
Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.
